पणजी। हिंदी, भोजपुरी, तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री नीतू चंद्रा जल्द ही एक ग्रीक फिल्म में दिखेंगी। इसमें वह प्रेम की भारतीय देवी का किरदार निभाएंगी।
कायरेकॉस टोफाराइडस द्वारा निर्देशित 'ब्लॉक 12' नाम की इस फिल्म को इस वर्ष भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आइएफएफआइ) के विश्व सिनेमा की श्रेणी में जगह मिली है। फिल्म के बारे में नीतू चंद्रा ने बताया, 'इसकी पटकथा पांच साल पहले लिखी गई थी। ये मेरी पहली अंतरराष्ट्रीय फिल्म है। यह एक बेहतरी प्रेम कहानी है। मैं इसमें भारतीय देवी का किरदार निभा रही हूं।'
भारत और ग्रीस में फिल्म निर्माण की कला में अंतर के सवाल पर अभिनेत्री ने कहा, 'वैसे तो हर देश के फिल्म उद्योग में उतार-चढ़ाव होते हैं, लेकिन ग्रीस के लोग अधिक अनुशासित हैं। समय पर फिल्म की शूटिंग शुरू करते हैं, लेकिन हमारा फिल्म उद्योग उनसे आर्थिक रूप से कहीं अधिक संपन्न है।'
Source- Entertainment Hindi News

No comments:
Post a Comment