मुंबई। अभिनेता सलमान खान नई प्रतिभाओं को अपनी फिल्मों में मौका देने के लिए जाने जाते हैं। इस सूची में अब डब्बू मलिक के बेटे अमल मलिक का नाम भी जुड़ गया है। अमल सलमान की आने वाली फिल्म 'जय हो' का संगीत तैयार कर रहे हैं।
बकौल अमल, 'हां मैं 'जय हो' के लिए दो गीत तैयार कर रहा हूं।' इन दो गीतों में से एक को अमल के भाई अरमान ने गाया है। फिल्म के बाकी चार गीतों का संगीत तैयार कर रही संगीतकार जोड़ी साजिद-वाजिद भी अमल के इस प्रोजेक्ट के साथ जुड़ने से काफी खुश है।
साजिद ने कहा, 'सलमान ने हमें अमल और अरमान के बारे में बताया। दोनों ही बच्चे प्रतिभाशाली हैं। हमें उम्मीद है कि वे जय हो के लिए अच्छा संगीत तैयार करेंगे।' डब्बू मलिक मशहूर संगीतकार अनु मलिक के भाई हैं।
Source- Entertainment News in Hindi


No comments:
Post a Comment