Wednesday, 10 September 2014

Adityantath says, if bjp gets 10 seats in byelection

हमीरपुर और महोबा की चरखारी विधानसभा क्षेत्रों की जनसभाओं में भाजपा नेता योगी आदित्यनाथ ने एलान किया कि उपचुनाव में भाजपा को दस सीटें मिली तो प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2017 में नहीं बल्कि 2015 में ही हो जाएंगे।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने पुलिस अधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा कि पुलिस सपा कार्यकर्ता जैसा बर्ताव बंद कर उगते सूरज (भाजपा) को प्रणाम करने की आदत डाल लें, अन्यथा कड़ा सबक सीखना पड़ेगा।

हमीरपुर के मौदहा और महोबा के चरखारी की सभाओं में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम मानवतावादी हैं, इसके बावजूद हमें सांप्रदायिक कहा जाता है। उन्होंने जम्मू और कश्मीर में आई बाढ़ की आफत का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने वहां जाकर सबको बराबर राहत देने का भरोसा दिया ही पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भी मदद की पेशकश की है, जबकि प्रदेश की सपा सरकार मदद मजहब देख कर देती है। प्रदेश में भाजपा सत्ता में आई तो हिंदू, मुस्लिम, इसाई सभी बालिकाओं को समान कन्या विद्या धन मिलेगा।

महोबा की धरती से गुरु गोरखनाथ के जुड़ाव का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने यहां पर आकर न केवल अंतिम हिंदू राजा पृथ्वीराज चौहान की प्राणों की रक्षा की, बल्कि आल्हा को अमरता का वरदान भी दिया था। दोनों जगह वह अयोध्या के विवादित ढांचे का जिक्र करना वह नहीं भूले।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेई ने कहा कि मुलायम सिंह मुसलमानों का सम्मान नहीं बल्कि उनके वोटों की राजनीति करते हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मैनपुरी सीट पर लड़ाने के लिए उन्हें कोई कार्यकर्ता नहीं दिखा। परिवारवाद को बढ़ावा देते हुए उन्होंने भाई के पोते को टिकट थमा दिया।

उपचुनाव की जंग में जातिवादी दांव

उपचुनाव का प्रचार अब अंतिम दौर में है और बाजी जीतने को प्रमुख दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है। जंग में जातिगत समीकरण मजबूत करने के लिए जातिवार नेताओं की टीम मैदान में उतारी गई है। अधिकतर सीटों पर सपा-भाजपा में सीधी टक्कर दिखने से मुकाबले रोचक हो रहे हैं।

मैनपुरी में बुधवार को भाजपा-सपा के दिग्गजों का जमघट रहेगा। सपा की ओर से मुलायम सिंह यादव के साथ मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जनसभाएं करेंगे। वहीं भाजपा प्रत्याशी प्रेम सिंह शाक्य को ताकत देने के लिए सांसद योगी आदित्यनाथ और डा.लक्ष्मीकांत वाजपेयी मौजूद रहेंगे। सपा प्रत्याशी तेजप्रताप सिंह के समर्थन में मुलायम दोपहर एक बजे सभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री पडरिया चौराहा और बेबर के रामलीला मैदान में सभाएं करेंगे। सपा प्रमुख व मुख्यमंत्री का मैनपुरी की चुनावी जंग में उतरना सपा की बेचैनी जता रहा है।

मैनपुरी में सपा की घेराबंदी पुख्ता करने के लिए सांसद योगी आदित्यनाथ के साथ मेंप्रदेश अध्यक्ष डा.लक्ष्मीकांत वाजपेयी जन सभा करेंगे।

No comments:

Post a Comment