Tuesday, 16 September 2014

Akhilesh yadav happy in by poll

मैनपुरी लोकसभा व 11 विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी को मिली सफलता पर गदगद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी काफी प्रसन्न हैं।

आज कैबिनेट की बैठक के बाद अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता विकास व खुशहाली के रास्ते पर ले जाने वालों के समर्थन में है। सांप्रदायिकता के नाम पर वोट बटोरने वालों को इस परिणाम से सबक मिल ही गया होगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार शुरू से ही प्रदेश को विकास के रास्ते पर ले जाने का काम कर रही है। हमारी सारी योजनाएं समय से पूरी हो रही हैं और जनता को इसका लाभ भी मिल रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता ने लोकसभा तथा विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट देकर अन्य दलों को चेतावनी भी दे दी है कि जनता किसी के बहकावे में आने वाली नहीं है।

No comments:

Post a Comment