Wednesday, 10 September 2014

Azam Khan became Observer

सपा के कद्दावर नेता और संसदीय कार्य, नगर विकास और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. आजम खां अब 'आब्जर्वर' की भूमिका में नजर आएंगे। सुर्खियों में रहने वाले आजम खां अपनी इस भूमिका में विधान सभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय के साथ अफ्रीकी देश कैमरून की यात्रा पर जा रहे हैं। विधान सभा अध्यक्ष बुधवार को दिल्ली में होने वाली ब्रीफिंग में भाग लेंगे।

कैमरून की राजधानी याओंडे में दो अक्टूबर से कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन द्वारा 60वीं स्पीकर्स कांफ्रेंस हो रही है जिसमें लगभग 50 देशों के केंद्रीय विधायिका व राज्य सदनों के स्पीकर भाग ले रहे हैं। कॉमनवेल्थ स्पीकर्स कांफ्रेंस में स्पीकर और सचिव को ही मुख्य तौर पर पेपर पढ़ने होते हैं लेकिन चूंकि मामला पार्लियामेंट्री मामलों से जुड़ा होता है इसलिए उनके साथ इससे जुड़ा व्यक्ति भी जा सकता है और जो आब्जर्वर की भूमिका में होगा। संसदीय कार्य मंत्री होने के नाते मोहम्मद आजम खां कैमरून की प्रस्तावित कांफ्रेंस में आब्जर्वर की हैसियत से भाग लेंगे।

Source: News in Hindi and Newspaper

No comments:

Post a Comment