केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री पर लगातार हमलावर रहे सपा प्रमुख ने सोमवार को खुफिया सूचना के हवाले से भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। मैनपुरी लोकसभा उप चुनाव के प्रचार के दौरान मुलायम सिंह ने कहा कि खुफिया एजेंसियों से ऐसी जानकारी मिली है कि भाजपा उत्तर प्रदेश में दंगे कराना चाहती है।
मुलायम अपने पौत्र व मैनपुरी से पार्टी प्रत्याशी तेजप्रताप यादव के समर्थन में जनसभा कर रहे थे। मुलायम ने कहा कि भाजपा की विचारधारा ही लोगों को उकसाकर दंगा करवाने की रही है। उप्र के दो विधायकों ने मुरादाबाद व मुजफ्फरनगर में दंगे का माहौल बनाया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके 'गुजरात मॉडल' में भी लोगों की हत्या की गई थी, अब वे इसे पूरे देश में लागू करना चाहते हैं। क्या हत्याएं कराना ही गुजरात मॉडल है? भारतीय जनता पार्टी देश के सबसे राज्य उत्तर प्रदेश में सत्ता पाने के लिए एक बार फिर दंगे का सहारा लेना चाहती है। इसकी सूचना हमें खुफिया एजेंसियों से मिली है।
उप्र में किसानों के आत्महत्या मुद्दे पर मुलायम ने कहा कि गुजरात में इस साल 60 किसान आत्महत्या कर चुके हैं। उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि देश के विकास में 80 फीसद विकास किसानों और मुसलमानों ने किया है।
मुलायम अपने पौत्र व मैनपुरी से पार्टी प्रत्याशी तेजप्रताप यादव के समर्थन में जनसभा कर रहे थे। मुलायम ने कहा कि भाजपा की विचारधारा ही लोगों को उकसाकर दंगा करवाने की रही है। उप्र के दो विधायकों ने मुरादाबाद व मुजफ्फरनगर में दंगे का माहौल बनाया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके 'गुजरात मॉडल' में भी लोगों की हत्या की गई थी, अब वे इसे पूरे देश में लागू करना चाहते हैं। क्या हत्याएं कराना ही गुजरात मॉडल है? भारतीय जनता पार्टी देश के सबसे राज्य उत्तर प्रदेश में सत्ता पाने के लिए एक बार फिर दंगे का सहारा लेना चाहती है। इसकी सूचना हमें खुफिया एजेंसियों से मिली है।
उप्र में किसानों के आत्महत्या मुद्दे पर मुलायम ने कहा कि गुजरात में इस साल 60 किसान आत्महत्या कर चुके हैं। उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि देश के विकास में 80 फीसद विकास किसानों और मुसलमानों ने किया है।
Source: News in Hindi and Newspaper

No comments:
Post a Comment