Thursday, 11 September 2014

Cabinet minister jitendra singh arrives srinagar after PM order

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश पर श्रीनगर पहुंचे हैं। उनके साथ राज्य का दौरा करने वालों में केंद्रीय गृह सचिव भी हैं। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने मोदी ने बुधवार शाम को हुई बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया था कि जम्मू कश्मीर में भयावह बाढ़ के बाद बचाव और राहत अभियान तेज करने में राज्य सरकार को पूरा सहयोग दें। उन्होंने प्रभावित लोगों तक जरूरी वस्तुएं तेजी से पहुंचाने की जरूरत पर जोर दिया।

बैठक में मोदी ने ने इस बात पर जोर दिया था कि भीषण आपदा में प्रभावित लोगों तक भोजन और पानी जैसी बुनियादी जरूरी चीजें पहुंचाने पर तत्काल ध्यान दिया जाए। उन्होंने श्रीनगर को पहली प्राथमिकता बताते हुए प्रभावित लोगों तक जरूरी चीजें पहुंचाने की जरूरत पर बल दिया।

श्रीनगर में करीब 8000 लैंडलाइन सक्रिय हो गई हैं। मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी एयरसेल के माध्यम से मोबाइल सेवाओं को भी आंशिक रूप से बहाल कर दिया गया है। इस बैठक में पीएमओ में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह, कैबिनेट सचिव अजीत सेठ, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा, प्रधानमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव, केंद्रीय मंत्रालयों के सचिवों और रक्षाबलों के अधिकारी भी मौजूद थे। 

No comments:

Post a Comment