मारिन सिलिक ने यूएस ओपेन 2014 के मेंस सिंगल्स फाइनल में जापान के केई निशिकोरी को मात देते हुए खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। ये उनका व गोरान इवानसेविक (2001) के बाद किसी भी क्रोएशियाई द्वारा जीता गया पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है। सिलिक ने खिताबी मुकाबले में निशिकोरी को 6-3, 6-3, 6-3 से मात दी।
14वीं वरीयता प्राप्त 25 वर्षीय क्रोएशियाई खिलाड़ी मारिन सिलिक को 12 महीनों पहले इसी टूर्नामेंट से बाहर बैठना पड़ा था क्योंकि उन्हें अपने विवादित डोपिंग प्रकरण के बाद उसका प्रतिबंध झेलना था लेकिन इस बार वो कोर्ट पर उतरे और उन्होंने कोई चूक नहीं की। आज सिलिक के कोच वही इवानसेविक हैं जो आखिरी बार 2001 में विंबलडन खिताब जीतकर ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले क्रोएशियाई बने थे। अपना 28वां ग्रैंड स्लैम खेलने वाले सिलिक, पीट सैम्प्रास (17वीं वरीयता, 2002 यूएस ओपेन) के बाद सबसे कम रैंकिंग के साथ खिताब जीतने वाले खिलाड़ी भी बन गए।
जापान की तरफ से इतिहास में पहली बार फाइनल में जगह बनाने वाले केई निशिकोरी पर सिलिक की जीत काबिलेतारीफ रही क्योंकि इस मैच में उन्होंने नौ में से आठ ब्रेक पोइंट्स बचाए, 17 एस जड़े और 38 विनर बनाए। दोनों खिलाड़ियों के खेल के साथ-साथ उनकी कद काठी भी चर्चा का विषय रही। जहां निशिकोरी 68 किलो वजन वाले 5 फुट 10 इंच के खिलाड़ी हैं वहीं सिलिक 82 किलो वजनी 6 फुट 6 इंच के बेहद लंबे टेनिस खिलाड़ी हैं।
14वीं वरीयता प्राप्त 25 वर्षीय क्रोएशियाई खिलाड़ी मारिन सिलिक को 12 महीनों पहले इसी टूर्नामेंट से बाहर बैठना पड़ा था क्योंकि उन्हें अपने विवादित डोपिंग प्रकरण के बाद उसका प्रतिबंध झेलना था लेकिन इस बार वो कोर्ट पर उतरे और उन्होंने कोई चूक नहीं की। आज सिलिक के कोच वही इवानसेविक हैं जो आखिरी बार 2001 में विंबलडन खिताब जीतकर ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले क्रोएशियाई बने थे। अपना 28वां ग्रैंड स्लैम खेलने वाले सिलिक, पीट सैम्प्रास (17वीं वरीयता, 2002 यूएस ओपेन) के बाद सबसे कम रैंकिंग के साथ खिताब जीतने वाले खिलाड़ी भी बन गए।
जापान की तरफ से इतिहास में पहली बार फाइनल में जगह बनाने वाले केई निशिकोरी पर सिलिक की जीत काबिलेतारीफ रही क्योंकि इस मैच में उन्होंने नौ में से आठ ब्रेक पोइंट्स बचाए, 17 एस जड़े और 38 विनर बनाए। दोनों खिलाड़ियों के खेल के साथ-साथ उनकी कद काठी भी चर्चा का विषय रही। जहां निशिकोरी 68 किलो वजन वाले 5 फुट 10 इंच के खिलाड़ी हैं वहीं सिलिक 82 किलो वजनी 6 फुट 6 इंच के बेहद लंबे टेनिस खिलाड़ी हैं।
Source: News in Hindi and Newspaper

No comments:
Post a Comment