जौनपुर में उत्तर प्रदेश पुलिस के एक सिपाही ने अपने मित्र की पुत्री से दुष्कर्म कर उसका वीडियो बना लिया। इसके बाद वह धमकी देकर लगातार दो वर्ष तक उसका यौन शोषण करता रहा। इससे ऊबकर लड़की से साहस दिखाया और पुलिस से उसकी शिकायत की। इसके बाद एसपी की पहल पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बालिका के बयान दर्ज किए गए हैं।
दो वर्ष तक दोस्त की बेटी के साथ सिपाही के दुष्कर्म करने ंकी जांच शुरू कर दी गई है। एसपी बबलू कुमार ने यह जिम्मेदारी सीओ सदर अल्का भटनागर को सौंपी है। अलका भटनागर ने बताया कि लड़की का बयान लिया जा चुका है उसने सिपाही राजेश बहादुर सिंह पर विश्वास में लेकर एक बार से अधिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।
फिलहाल इस मामले की जांच पूरी होने पर तस्वीर सामने आएगी। अभी जांच शुरुआती दौर में है इसलिए लड़की के अलावा इस मामले में संबंधित किसी और का बयान नहीं लिया गया। सिपाही इस समय मीरजापुर में तैनात है इस वजह से उसका बयान अभी तक नहीं हो सका है। इस मामले में उन सभी का बयान लिया जाना है जो लड़की और सिपाही के बेहद करीब हैं ताकि दोनों के संबंधों व आरोपों के बारे में स्पष्ट जानकारी सामने आ जाए।
गौरतलब है कि नगर कोतवाली क्षेत्र की निवासी लड़की के पिता से संबंध होने के कारण सिपाही लड़की को बेहद करीब से जानने लगा और कई अवसरों पर उसका सहयोग भी किया। इसी कारण उसने लड़की के परिवार में उसने विश्वसनीय जगह बना ली। घटना जुलाई में हुई और अब एसपी के पास प्रार्थना पत्र पहुंचने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है। सिपाही एएसपी सिटी कार्यालय में तैनात था।
दो वर्ष तक दोस्त की बेटी के साथ सिपाही के दुष्कर्म करने ंकी जांच शुरू कर दी गई है। एसपी बबलू कुमार ने यह जिम्मेदारी सीओ सदर अल्का भटनागर को सौंपी है। अलका भटनागर ने बताया कि लड़की का बयान लिया जा चुका है उसने सिपाही राजेश बहादुर सिंह पर विश्वास में लेकर एक बार से अधिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।
फिलहाल इस मामले की जांच पूरी होने पर तस्वीर सामने आएगी। अभी जांच शुरुआती दौर में है इसलिए लड़की के अलावा इस मामले में संबंधित किसी और का बयान नहीं लिया गया। सिपाही इस समय मीरजापुर में तैनात है इस वजह से उसका बयान अभी तक नहीं हो सका है। इस मामले में उन सभी का बयान लिया जाना है जो लड़की और सिपाही के बेहद करीब हैं ताकि दोनों के संबंधों व आरोपों के बारे में स्पष्ट जानकारी सामने आ जाए।
गौरतलब है कि नगर कोतवाली क्षेत्र की निवासी लड़की के पिता से संबंध होने के कारण सिपाही लड़की को बेहद करीब से जानने लगा और कई अवसरों पर उसका सहयोग भी किया। इसी कारण उसने लड़की के परिवार में उसने विश्वसनीय जगह बना ली। घटना जुलाई में हुई और अब एसपी के पास प्रार्थना पत्र पहुंचने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है। सिपाही एएसपी सिटी कार्यालय में तैनात था।
Source: News in Hindi and Newspaper
No comments:
Post a Comment