आइसीसी क्रिकेट विश्व कप अब कुछ ही महीनों दूर है और इसको लेकर धीरे-धीरे चर्चाएं भी जोर पकड़ने लगी हैं। ये चर्चाएं सिर्फ खिलाड़ियों या उनकी टीमों तक सीमित नहीं हैं बल्कि इस बार फिक्सिंग भी एक गंभीर चिंता का विषय होगा। पिछले कुछ सालों में आइपीएल से लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक जिस तरह फिक्सिंग और सट्टेबाजी से जुड़ी घटनाएं सामने आई हैं उससे अगला विश्व कप भी खौफ में है। न्यूजीलैंड की एक प्रमुख वेबसाइट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक मेजबान न्यूजीलैंड की पुलिस जिस एक चीज को लेकर सबसे ज्यादा चिंतित है, वो है 'हनी ट्रैप'। क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं।
- क्या है 'हनी ट्रैप':
'हनी ट्रैप' अब खेल जगत में आम शब्द बनता जा रहा है। खूबसूरत लड़कियों के जरिए खिलाड़ियों को बहकाना और फिर उनके जरिए फिक्सिंग का जाल बिछाना ही 'हनी ट्रैप' है। हाल में क्रिकेट जगत में इससे जुड़े कई किस्से सुनने को मिले लेकिन सबसे बड़ा खतरा अब विश्व कप में इसके सक्रिय रहने के आसार बताए जा रहे हैं।
- खिलाड़ी हो जाएं सावधानः
न्यूजीलैंड की एक प्रमुख न्यूज वेबसाइट में छपे एक पुलिस अधिकारी के बयान के मुताबिक खिलाड़ियों को इस बार हनी ट्रैप से बचकर रहना होगा क्योंकि खिलाड़ियों पर खूबसूरत लड़कियों के जरिए जाल बिछाया जा सकता है। ये लड़कियां पहले खिलाड़ियों को बहकाती हैं और बाद में फिक्सर और यही लड़की, इन दोनों की तस्वीरों के जरिए खिलाड़ी को ब्लैकमेल करता है और जो चाहे करवाता है। हालांकि न्यूजीलैंड पुलिस और आइसीसी की भ्रष्टाचार रोधी संस्था इस विश्व कप में मिलकर काम करेगी और साथ ही कस्टम विभाग को भी साथ जोड़ा जाएगा ताकि कोई फिक्सर बॉर्डर से दाखिल ही ना हो सके। अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में आइसीसी हर टीम, हर खिलाड़ी और उनसे मिलने-जुलने वाले हर इंसान पर कड़ी नजर रखने वाला है।
- क्या है 'हनी ट्रैप':
'हनी ट्रैप' अब खेल जगत में आम शब्द बनता जा रहा है। खूबसूरत लड़कियों के जरिए खिलाड़ियों को बहकाना और फिर उनके जरिए फिक्सिंग का जाल बिछाना ही 'हनी ट्रैप' है। हाल में क्रिकेट जगत में इससे जुड़े कई किस्से सुनने को मिले लेकिन सबसे बड़ा खतरा अब विश्व कप में इसके सक्रिय रहने के आसार बताए जा रहे हैं।
- खिलाड़ी हो जाएं सावधानः
न्यूजीलैंड की एक प्रमुख न्यूज वेबसाइट में छपे एक पुलिस अधिकारी के बयान के मुताबिक खिलाड़ियों को इस बार हनी ट्रैप से बचकर रहना होगा क्योंकि खिलाड़ियों पर खूबसूरत लड़कियों के जरिए जाल बिछाया जा सकता है। ये लड़कियां पहले खिलाड़ियों को बहकाती हैं और बाद में फिक्सर और यही लड़की, इन दोनों की तस्वीरों के जरिए खिलाड़ी को ब्लैकमेल करता है और जो चाहे करवाता है। हालांकि न्यूजीलैंड पुलिस और आइसीसी की भ्रष्टाचार रोधी संस्था इस विश्व कप में मिलकर काम करेगी और साथ ही कस्टम विभाग को भी साथ जोड़ा जाएगा ताकि कोई फिक्सर बॉर्डर से दाखिल ही ना हो सके। अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में आइसीसी हर टीम, हर खिलाड़ी और उनसे मिलने-जुलने वाले हर इंसान पर कड़ी नजर रखने वाला है।
Source: News in Hindi and Newspaper

No comments:
Post a Comment