भारतीय क्रिकेट टीम की एकमात्र टी-20 मैच में इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद क्रिकेट फैंस टीम इंडिया के कप्तान धौनी पर नाराज हैं। उन्होंने यह नाराजगी सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर जाहिर की, लेकिन धौनी ने भी ट्विटर पर ही अपनी सफाई देते हुए फैंस को शांत करने की कोशिश की।
मैच में भारत की जीत लगभग तय थी, लेकिन आखिरी ओवर में धौनी ने अति आत्मविश्वास दिखाते हुए जान-बूझकर एक रन नहीं लिया। भारत को जीत के लिए आखिरी दो गेंदों पर पांच रन बनाने थे। पांचवीं गेंद पर धौनी ने जोरदार प्रहार किया। सिंगल का पूरा मौका होने के बावजूद वह रन लेने के लिए नहीं दौड़े और दूसरे छोर पर खड़े अंबाती रायुडू को वापस भेज दिया। अब जीत के लिए आखिरी गेंद पर धौनी को छक्का मारना था, जो कि वह नहीं कर पाए। अगर रायुडू स्ट्राइक पर आते तो आखिरी गेंद पर उन्हें चौका मारना होता। धौनी ने इस विवादास्पद फैसले का बचाव किया। उन्होंने कहा कि रायुडू गेंद को मिडल कर पा रहे थे जबकि रायुडू नहीं कर पा रहे थे, ऐसे में उन्होंने स्ट्राइक अपने पास रखना बेहतर समझा।
मैच में भारत की जीत लगभग तय थी, लेकिन आखिरी ओवर में धौनी ने अति आत्मविश्वास दिखाते हुए जान-बूझकर एक रन नहीं लिया। भारत को जीत के लिए आखिरी दो गेंदों पर पांच रन बनाने थे। पांचवीं गेंद पर धौनी ने जोरदार प्रहार किया। सिंगल का पूरा मौका होने के बावजूद वह रन लेने के लिए नहीं दौड़े और दूसरे छोर पर खड़े अंबाती रायुडू को वापस भेज दिया। अब जीत के लिए आखिरी गेंद पर धौनी को छक्का मारना था, जो कि वह नहीं कर पाए। अगर रायुडू स्ट्राइक पर आते तो आखिरी गेंद पर उन्हें चौका मारना होता। धौनी ने इस विवादास्पद फैसले का बचाव किया। उन्होंने कहा कि रायुडू गेंद को मिडल कर पा रहे थे जबकि रायुडू नहीं कर पा रहे थे, ऐसे में उन्होंने स्ट्राइक अपने पास रखना बेहतर समझा।
Source: Cricket News in Hindi and Newspaper

No comments:
Post a Comment