Tuesday, 9 September 2014

Iraq crisis: Obama reaches out to Australian PM Tony Abbott

युद्धग्रस्त देश इराक में इस्लामी राज्य आतंकियों के खिलाफ एक वैश्रि्वक संगठन बनाने के अपने प्रयास को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टोनी एबॉट से वहां के वर्तमान हालात पर चर्चा की।

व्हाइट हाउस ने बताया कि ओबामा ने टेलिफोन के माध्यम से एबॉट को उत्तरी इराक में मानवीय सहायता करने को लेकर धन्यवाद दिया। दोनों नेताओं ने इराक में जारी आतंकी घटनाओं पर विस्तार से चर्चा की। 

No comments:

Post a Comment