Tuesday, 16 September 2014

Kolkata: Woman denied entry into restaurant for being rape survivor, FIR filed

चर्चित पार्क स्ट्रीट दुष्कर्म कांड की पीड़िता को महानगर के एक रेस्तरां में घुसने से रोक दिया गया। पीड़िता ने सोमवार को कालीघाट थाने में रेस्तरां प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। महिला ने आरोप लगाया कि कोलकाता स्थित रेस्तरां-कम-बार में उसे दुष्कर्म पीड़िता बताते हुए नहीं घुसने दिया गया।

40 वर्षीय महिला का कहना है कि वह पिछले दिनों जिंजर नामक रेस्तरां-बार में जा रही थी, लेकिन रेस्तरां प्रबंधक ने यह कहते हुए अंदर नहीं जाने दिया कि मैं दुष्कर्म पीड़िता हूं। उन्होंने कहा कि ऊपर से आदेश मिले हैं कि मुझे रेस्तरां में प्रवेश न दिया जाए। इस पर महिला ने कहा कि मेरे साथ दुष्कर्म हुआ तो इसमें मेरा क्या कसूर है? क्या मैं सामान्य जीवन जीने की कोशिश नहीं कर सकती? रेस्तरां प्रबंधन ने इन आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि वह महिला मुसीबतें खड़ी कर देती है। रेस्तरां के मालिक दिप्तेन बनर्जी का कहना है कि ये आरोप गलत है कि महिला को दुष्कर्म पीड़िता होने की वजह से अंदर नहीं जाने दिया गया। दरअसल, वह कई बार बखेड़ा खड़ा कर चुकी है। हम आपको वीडियो फुटेज भी दिखा सकते हैं कि शराब पीने के बाद उसने किस तरह बवाल किया था।

गौरतलब है कि दो बच्चों की मां इस महिला ने फरवरी, 2012 में आरोप लगाया था कि चलती कार में हथियार दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया और सड़क पर फेंक दिया गया। मामले में पांच लोगों को आरोपी बनाया गया, जिसमें तीन जेल में हैं और इस चर्चित मामले का मुख्य आरोपी समेत दो अब तक फरार हैं।

No comments:

Post a Comment