Monday, 8 September 2014

Mother takes son to police for raping minor

चौबीस परगना जिले के डायमंड हार्बर में एक मां ने मानवता के खातिर पुत्रमोह का त्याग कर दिया और सात साल की मासूम के साथ दुष्कर्म करने वाले अपने बेटे के खिलाफ खुद पुलिस में शिकायत की और उसे गिरफ्तार कराया। इतना ही नहीं इस मां ने पहली कक्षा में पढ़ने वाली दरिंदगी की शिकार अबोध छात्रा को अस्पताल भी लेकर गई। बेटे और तीन अन्य ने जहां मानवता को शर्मसार करने वाला कृत्य किया, वहीं उसक मां ने मिसाल पेश की।

पुलिस को घटना की सूचना तब मिली, जब ऐनूर बीबी ने शुक्रवार को डायमंड हार्बर थाने पहुंचकर अपने कंडक्टर बेटे नाजिर शेख के खिलाफ मासूम से दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई। एसडीओपी रुपांतर सेनगुप्ता ने बताया कि पुलिस ने नाजिर को गिरफ्तार कर लिया है। नशे में धुत होकर घर पहुंचे नाजिर शेख ने ही मासूम से दुष्कर्म करने की बात मां को बताई थी।

स्कूल से बाहर टॉयलेट

करने गई थी मासूम

नाजिर और तीन अन्य ने मासूम के साथ उस वक्त मुंह काला किया, जब स्कूल का शौचालय बंद होने से वह बाहर टॉयलेट करने गई थी। चारों दरिंदों ने उसके साथ वहशियाना कृत्य करने के बाद उसे बेहोशी की हालत में स्कूल के पास की झाड़ियों में फेंक दिया था।

दौड़ी-दौड़ी पहुंची ऐनूर बीबी

नशेड़ी बेटे नाजिर ने जब मां ऐनूर बीबी को अपने कुकर्म की बात बताई तो वह बेटे को संभालने और मामले को दबाने की कोशिश करने की बजाय खुद दौड़ी-दौड़ी घटनास्थल पर पहुंची। वहां झाड़ियों में पड़ी बेहोश मासूम के वस्त्र ठीक किए और उसे अपने आंचल में उठाकर डायमंड हार्बर अस्पताल पहुंची। मासूम की हालत गंभीर बताई गई है।

अस्पताल से पहुंची थाने

दरिंदगी की शिकार मासूम को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद ऐनूर बीबी, पुलिस थाने पहुंची और अपने बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उधर पीड़ित छात्रा के परिजन घटना से बेखबर थे, उन्हें काफी देर बाद जानकारी मिली।

स्कूल का घेराव किया

मामला उजागर होने के बाद पीड़िता के परिजन और स्कूल के अन्य विद्यार्थियों के माता-पिता स्कूल पहुंचे और स्कूल संचालकों का घेराव कर टॉयलेट तत्काल खोलने की मांग की।

No comments:

Post a Comment