Tuesday, 16 September 2014

Naxal attack on police searching team in gadchiroli

मध्यप्रदेश के नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले में महाराष्ट्र पुलिस की सर्चिंग के लिए प्रवेश करने की खबर है। सूत्रों के मुताबिक सोमवार दोपहर गढ़चिरौली के धनौरा और सावरगांव के बीच एरकुड़ में नक्सलियों ने विस्फोट कर सर्चिंग पार्टी पर प्राणघातक हमला किया है। जिसमें आधा दर्जन से अधिक जवान घायल हुए हैं।

सूत्रों के अनुसार चार जवानों को हेलिकॉप्टर की मदद से गंभीर हालत में इलाज के लिए नागपुर ले जाया गया है। उल्लेखनीय है कि लगातार जिले की सीमा में नक्सली अपनी पैठ बढ़ा रहे हैं। छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश की पुलिस द्वारा साझा अभियान के चलते नक्सलियों पर दबाव बढ़ रहा है।

जिसके चलते नक्सलियों का पुलिस से सामना हो रहा है। बीते सप्ताह जिले के बिरसा थाना क्षेत्र में भी पुलिस व नक्सलियों की बीच मुठभेड़ हुई थी। जिसके बाद से लगातार पुलिस जंगलों में सर्चिंग कर रही है। महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ में वारदात कर नक्सली बालाघाट में प्रवेश करते हैं। जिसके चलते यहां वर्षभर नक्सलियों की मौजूदगी बनी रहती है। बालाघाट नक्सलियों के लिए शरणस्थली बना हुआ है।

No comments:

Post a Comment