Wednesday, 10 September 2014

NDRF jawan injured in attack by angry locals

घाटी में आई विनाशकारी बाढ़ की मार झेल रहे लोगों के राहत और बचाव में लगे राष्ट्रीय आपदा राहत बल के जवानों को भी स्थानीय लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा। इसी कड़ी में बुधवार को बाढ़ प्रभावित इलाके में एनडीआरएफ का एक जवान एक स्थानीय नागरिक के हमले में घायल हो गया।

अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बाढ़ प्रभावित इलाके में राहत और बचाव कार्य में लगे राष्ट्रीय राहत आपदा बल के जवान जब गंभीर रूप से घायलों को बचाने में जुटे थे तभी स्थानीय नागरिक ने उस पर हमला कर दिया। दरअसल में वह बचाव दल के जवानों के जवाब से संतुष्ट नहीं था। यह व्यक्ति बचाव दल से एक खास जगह पर राहत कार्य को चलाने की बात कर रहा था, जबकि वह जवान अन्य जगहों पर भी राहत और बचाव कार्य को अंजाम देने की बात कर रहा था।

Source: News in Hindi and Newspaper

No comments:

Post a Comment