Tuesday, 16 September 2014

Pak military clears 80 pc of North Waziristan from militants

 पाकिस्तानी सेना ने उत्तरी वजीरिस्तान क्षेत्र से 80 फीसदी आतंकियों का सफाया कर दिया है। यह क्षेत्र तहरीक-ए-तालिबान का गढ़ रहा है। सेना ने आतंकियों के सफाए के लिए जून में ऑपरेशन जर्ब-ए-अज्ब का एलान किया था।

जून में कराची इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आतंकियों के भीषण हमले के बाद सेना ने यह अभियान शुरू किया था। इस हमले में 37 लोग मारे गए थे। तीन महीने से चल रहे इस अभियान के बाद सेना ने कहा कि उसने क्षेत्र से 80 फीसदी आतंकियों का सफाया कर दिया है। वायुसेना ने अभियान को गति देते हुए आतंकियों के संदिग्ध ठिकानों पर हमले किए। नक्शे के हिसाब से अब उत्तरी वजीरिस्तान का एक तिहाई हिस्सा आतंकियों से खाली कराना बाकी है। कुछ महीनों में शुरू हो रही ठंड सेना के लिए चुनौती बन सकती है। 15 जून से शुरू हुए इस ऑपरेशन में सेना के 44 जवान मारे गए। वहीं सेना ने 900 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने का दावा किया है। 

No comments:

Post a Comment