Wednesday, 17 September 2014

Putin's 'girlfriend' Alina Kabayeva to head pro-Kremlin media group

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की प्रेमिका मानी जाने वाली ओलंपिक जिम्नास्ट चैंपियन को एक शक्तिशाली मीडिया समूह का प्रमुख बनाया गया है। 31 वर्षीय एलीना काबायेवा ने एक दिन पहले ही बिना कोई कारण बताए सांसद पद छोड़ने का एलान किया था। वे सात साल से ड्यूमा में सत्तारूढ़ यूनाइटेड रूस पार्टी की सांसद थीं।

नेशनल मीडिया ग्रुप [एनएमजी] की प्रवक्ता ओकसाना राजुमोवा ने काबायेवा के पैतृक नाम का इस्तेमाल करते हुए कहा, 'एलीना मारातोवना ने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल होने का हमारा प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है।' 2008 में एक विलय के बाद एनएमजी का गठन किया गया था। ब्रसेल्स ने जुलाई में आरोप लगाया था कि एनएमजी टीवी स्टेशनों पर नियंत्रण रखता है और यूक्रेन में अस्थिरता की सरकारी नीतियों का समर्थन करता है। एनएमजी के पास रूस के कई प्रमुख चैनलों की निर्णायक हिस्सेदारी है।

कौन हैं काबायेवा

एलीना काबायेवा शानदार जिम्नास्ट हैं। शरीर की लाजवाब लचक के दम पर काबायेवा 2004 के ओलंपिक खेलों के दौरान स्वर्ण पदक विजेता बनीं थीं। 2007 में संन्यास लेने से पहले वे कई यूरोपीय और वैश्विक प्रतिस्पर्धाओं में भी पदक जीतने का कारनामा कर चुकी हैं।

पुतिन के साथ संबंधों पर चर्चा

काबायेवा और राष्ट्रपति पुतिन के बीच संबधों की खबर पहली बार 2008 में सामने आई थी। रूसी अखबार मॉस्कोवस्की करेस्पोंडेंट ने लिखा था कि पुतिन ने तलाक ले लिया है और काबायेवा से शादी की तैयारी कर रहे हैं। उस वक्त दोनों ने इस खबर का पुरजोर खंडन किया था। पुतिन ने इसे अपनी निजी जिंदगी में दखल कहा था। कुछ दिनों बाद ही रहस्यमय ढंग से अखबार ने प्रकाशन बंद करने की घोषणा की थी।

पत्नी से हो चुका है अलगाव

पिछले साल पुतिन और उनकी पत्नी ल्यूडमिला के तलाक के बाद फिर इन खबरों ने जोर पकड़ा। ल्यूडमिला से उन्होंने लव मैरिज की थी और करीब 25 सालों के विवाह संबंधों के बाद इसमें दरार पड़ गई। पुतिन की दो बेटियां हैं और दोनों तीस साल से ऊपर की हैं। बताते हैं कि इसमें से एक का विवाह हो चुका है।

No comments:

Post a Comment