Wednesday, 10 September 2014

Rohit Sharma ruled out of CLT20 due to fitness

चैंपियंस लीग टी20 से ठीक पहले आइपीएल की टीम मुंबई इंडियंस को करारा झटका लगा है। टीम के स्टार खिलाड़ी व कप्तान रोहित शर्मा चोटिल होने के कारण अब इस टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे। रोहित की कप्तानी में ही मुंबई ने अपना पहला आइपीएल खिताब जीता था।

दरअसल, रोहित को इंग्लैंड दौरे के दौरान कई चोटें आई हैं जिन्हें सही होने में अब वक्त लगेगा। उन्हें कंधे की दिक्कत के साथ-साथ टूटी हुई अंगुली की भी समस्या से जूझना पड़ रहा है। खबरों के मुताबिक हाल में रोहित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी गए थे जहां पर वहां के फीजियोथेरेपिस्ट ने उनकी जांच की और फिर उन्हें तकरीबन चार हफ्तों तक मैदान से दूर रहने के लिए कह दिया। देखना ये होगा कि क्या वो 8 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए फिट हो जाते हैं या नहीं।

रोहित के चोटिल होने से मुंबई के टीम मैनेजमेंट की परेशानी थोड़ी बढ़ गई है क्योंकि उन्हें एक अच्छा कप्तान चाहिए जो रोहित की जगह भर सके। फिलहाल बताया जा रहा है कि लसिथ मलिंगा, कीरोन पोलार्ड और हरभजन सिंह इस दौड़ में सबसे आगे होंगे। जहां हरभजन के पास अपनी अगुआई में मुंबई इंडियंस को 2011 में चैंपियंस लीग खिताब दिलाने का अनुभव है, वहीं मलिंगा और पोलार्ड अपने देश की घरेलू क्रिकेट लीग में अपनी-अपनी टीमों की अगुआइ करते आए हैं।

No comments:

Post a Comment