Friday, 12 September 2014

Rs 25 Lakhs Withdrawn From Fake Cheque In Agra

आगरा में एक बड़े अस्पताल के मालिक डॉक्टर की पत्नी के खाते से जालसाजों ने करीब 25 लाख रुपये की धनराशि उड़ा ली। इस काम के लिए जालसाजों ने फर्जी चेक का प्रयोग किया।

आगरा में एसआर हास्पिटल के मालिक डॉक्टर राजेंद्र बंसल की पत्नी डॉक्टर सुधा बंसल का स्टेट बैंक की संजय प्लेस शाखा में खाता है। एसबीआई बैंक में डॉक्टर के खाते में फर्जीवाड़ा कर निकाले गए 24.60 लाख रुपए|

No comments:

Post a Comment