Tuesday, 16 September 2014

SRK open to promoting 'Happy New Year' on Salman Khan's 'Bigg Boss'

रियलिटी शो बिग बॉस में जो कभी नहीं हुआ, वो इस सीजन में देखने को मिल सकता है। जी हां, सलमान खान के बिग बॉस का होस्ट रहते पहली बार शाहरुख खान बिग बॉस के घर जा सकते हैं।

सलमान जब से बिग बॉस को होस्ट कर रहे हैं, शाहरुख कभी अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए इस शो में नहीं गए। हाल में सलमान ने कहा था कि वे बिग बॉस में शाहरुख खान की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर का प्रमोशन के लिए तैयार हैं।

शाहरुख ने हैप्पी न्यू ईयर के म्यूजिक लॉन्च पर कहा, 'ये सलमान भाई और बिग बॉस की महानता है कि उन्होंने मेरे बारे में सोचा। बिग बॉस में हैप्पी न्यू ईयर का प्रमोशन मार्केटिंग टीम तय करेगी। लेकिन अगर मुझे मौका मिला तो मैं जरूर वहां जाऊंगा।' शाहरुख ने यह भी कहा कि अगर वो कुछ वजहों से बिग बॉस में नहीं जा पाए, तो इसे गलत ना लिया जाए।

बिग बॉस 21 सितंबर से शुरू हो रहा है, जबकि हैप्पी न्यू ईयर 24 अक्टूबर को रिलीज होगी।

No comments:

Post a Comment