Friday, 12 September 2014

The killing of innocent children, bodies found in neighborhood

 मढ़ीनाथ निवासी सुशील कुमार की चार वर्षीय बेटी अंशिका की हत्या कर दी गई। उसका शव पड़ोस में ही दीपक उर्फ दीपू के घर स्थित मेन होल से शुक्रवार सुबह बरामद हुआ। वह कल सुबह से लापता थी। सुशील ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि घर के सामने स्थित दुकान से सामान लेने गई उनकी बेटी गुरुवार सुबह से ही लापता थी।

शुक्रवार सुबह मोहल्ले में घरों की तलाशी के दौरान दीपक के घर स्थित मेन होल का ढक्कन उठा हुआ मिला। शक के आधार पर मोहल्लेवालों ने उसे खोला, जिसमें प्लास्टिक का बोरा मिला। उसमें अंशिका का शव बरामद हुआ, जिसकी आंख निकली हुई थी और शव क्षत विक्षत था। घटना के बाद दीपक के लापता होने पर पुलिस ने उसकी पत्‍‌नी गौरी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। आरंभिक जांच में तंत्र मंत्र के शक में हत्या की आशंका जताई जा रही है।

No comments:

Post a Comment