Wednesday, 17 September 2014

Two terrorists killed in encounter at machil sector in srinagar

घाटी में आतंकी घुसपैठ की नापाक कोशिशें जारी हैं। आतंकी हर वक्त सीमा पर घुसपैठ की फिराक में हैं। लेकिन हमारे जवानों की मुस्तैदी उन्हें उनके नापाक मंसूबों में कामयाब होने नहीं दे रही है। इसी दौरान कश्मीर घाटी के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा के नजदीक सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है।

सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि तड़के माछिल सेक्टर में सैनिकों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए । मुठभेड़ के दौरान मारे गए दोनों आतंकियों के पास से दो एके-47 राइफलें और एक यूबीजीएल तथा अन्य सामग्री बरामद हुई हैं। हालांकि प्रवक्ता ने यह साफ नहीं किया कि दोनों आतंकवादी पाक अधिकृत कश्मीर से घुसपैठ कर रहे थे या फिर पहले से ही स्थानीय तौर पर सक्रिय थे। उन्होंने कहा कि कश्मीर में राहत एवं बचाव अभियानों में सेना की भारी तैनाती के बावजूद नियंत्रण रेखा के पास तैनात सैनिक चौकस हैं। प्रवक्ता ने बताया कि माछिल सेक्टर में अभियान अब भी जारी है और आगे के ब्यौरे की प्रतीक्षा की जा रही है। 

No comments:

Post a Comment