Friday, 12 September 2014

US commemorates 9/11 victims, 13 years after attacks

अमेरिका ने दुनिया के सबसे बड़े आतंकी हमले की तेरहवीं बरसी पर नम आंखों से उस हमले में मारे गए देशवासियों को याद किया। राष्ट्रपति बराक ओबामा के नेतृत्व में राष्ट्र ने 11 सितंबर 2001 में व‌र्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए उस हमले में मारे गए करीब 3000 हजार लोगों को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर ओबामा ने कहा कि अमेरिका कभी भी डर के आगे घुटने नहीं टेकेगा।

ओबामा ने देश की पहली महिला मिशेल ओबामा व उप राष्ट्रपति जो बिडेन के साथ सुबह ह्वाइट हाउस में उस घटना की 13 वीं बरसी पर कुछ पल मौन रखा। ओबामा ने कहा, 13 साल बीत चुके हैं जब अमेरिका की एक सुबह की शांति भंग की गई थी। बाद में रक्षा मंत्रालय पेंटागन में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि 13 साल हो गए जब करीब 3000 खूबसूरत जिंदगियां हमसे ले ली गई थीं जिसमें 125 पुरुष और महिलाएं यहां पेंटागन में काम करते थे। उस हमले में मारे गए लोगों की याद में न्यूयार्क और वाशिंगटन दोनों जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें ओबामा ने इस्लामिक स्टेट के आतंकियों को इराक और सीरिया से नामोनिशान मिटा देने का संकल्प लिया।

No comments:

Post a Comment