Tuesday, 9 September 2014

Pak Sikhs threaten countrywide protest against killings

पाकिस्तान में सिख समुदाय ने सुरक्षा प्रदान करने में सरकार की नाकामी के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन की चेतावनी दी है। डॉन ऑनलाइन के अनुसार, ऑल पाकिस्तान हिंदू राइट्स मूवमेंट के अध्यक्ष हारून सर्ब दयाल ने सिख समुदाय के लोगों की हो रही हत्याओं पर चिंता व्यक्त की।

स्थानीय सिख नेता जनमोहन सिंह ने कहा कि बुधवार रात शहीदान बाजार में दुकान के अंदर अज्ञात हमलावरों ने उनके एक रिश्तेदार की हत्या कर दी। उन्होंने कहा, 'यह लक्षित हमलों में हमारे समुदाय के छठे या सातवें व्यक्ति की हत्या है। सरकार हत्यारों को पकड़ने और हमें सुरक्षा देने के प्रभावी कदम उठाने में नाकाम रही है।' सिख समुदाय के एक अन्य व्यापारी हरजीत सिंह की शनिवार को पेशावर में हत्या कर दी गई थी। जनमोहन ने सरकार से चुनाव सुधारों की मांग की, ताकि वे चुनाव के जरिए अपने समुदाय के लोगों को विधानसभाओं में भेज सकें।

No comments:

Post a Comment