छेड़छाड़ के बाद केंद्रीय हिंदी संस्थान में पढ़ने वालीं मिजोरम की बेटियां ऐसी मर्दानी बनीं कि शोहदे के साथ पुलिस के होश उड़ा दिए। पुलिस चौकी में घुसकर छेड़ने वाले को बुरी तरह पीटा। छेड़खानी की खबर मिली तो दर्जनों छात्राएं हॉस्टल की मैस से चाकू लेकर दौड़ पड़ीं। मर्दानियों के तेवर से चौकी पर अफरातफरी मच गई।केंद्रीय हिंदी संस्थान में हिंदी का विशेष कोर्स करने आई मिजोरम की दो छात्राएं सोमवार को शाम करीब साढ़े पांच बजे वे मोबाइल रीचार्ज कराने को खंदारी चौराहे स्थित बाजार गई थीं। यहां मऊ रोड पर स्थित स्टेट बैंक के एटीएम से रुपये निकालकर वे बाहर निकल रही थी। इसी बीच बाहर आए शोहदे ने उन्हें रोक लिया। वह छात्राओं से रुपये मांगने लगा।
मना करने पर उसने हाथ फैलाकर उनका रास्ता रोक लिया। इसके बाद जबर्दस्ती करने लगा। भीड़भाड़ वाले इलाके में शोहदे की हरकत से एक छात्रा अचेत होकर सड़क पर गिर पड़ी। मगर, दूसरी छात्रा ने मोर्चा संभाल लिया। बचाव को आवाज लगाने पर किसी को आते हुए नहीं देखा तो उसने शोहदे को लात मारकर गिरा दिया। इसके बाद हॉस्टल में फोन कर साथी छात्राओं को बुलाया।
इसी बीच कुछ स्थानीय लोग उनके साथ आ गए। वे शोहदे को लेकर पुलिस चौकी पर पहुंच गए। हॉस्टल से करीब दो दर्जन से अधिक छात्राएं और कुछ छात्र वहां पहुंच गए।
उनके साथ पहुंचे प्रांतीय रक्षा दल (पीआरडी) के जवानों ने कुछ नहीं किया तो वे खुद पुलिस चौकी में घुस गई। रोकने के बाद उन्होंने चौकी में घुसकर जमकर शोहदे की पिटाई की। इंस्पेक्टर न्यू आगरा तसनीम अहमद रिजवी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सार्वजनिक स्थल पर अश्लील हरकतें करने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
अलीगढ़ का है शोहदा:
पकड़े गए शोहदे ने अपना नाम अलीगढ़ के बन्ना देवी क्षेत्र में शिव पुरी कॉलोनी निवासी गजराज सिंह बताया। छात्रा द्वारा दी गई तहरीर में उसका नाम और पता भी अंकित किया गया है।
Source: News in Hindi and Newspaper
No comments:
Post a Comment