Wednesday, 10 September 2014

Sensex off record highs, down 45 pts in early trade

कारोबारी सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को सेंसेक्स में 45 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। इसमें मैटल, कंज्यूमर ड्यूरेबल, बैंकिंग और रियलिटी सेक्टर की अहम भूमिका रही। आज तीस शेयरों वाला बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 45.92 अंकों की गिरावट के साथ 27273.93 अंकों पर खुला। इसमें यह गिरावट 0.17 फीसद की रही। सोमवार को सेंसेक्स अपने अधिकतम स्तर पर 27319.85 अंकों तक पहुंच गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी मंगलवार को 15.10 अंकों की गिरावट के साथ 8158.80 पर खुला। इसमें यह गिरावट 0.18 फीसद की रही। सोमवार को निफ्टी भी 8180.20 के रिकार्ड स्तर तक पहुंचने के बाद सात अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ था। 

No comments:

Post a Comment