Friday, 12 September 2014

Trainee IPS officers gets sexiest remark on social media

 एक महिला ट्रेनी आईपीएस की खूबसूरती अब उसके लिए जी का जंजाल बन गई है। सोशल मीडिया पर अपनी फोटो अपलोड करना इतना महंगा साबित होगा यह उसने कभी नहीं सोचा था। जब से उन्होंने अपना फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है तब से लेकर अब तक कई लोग उनकी तस्वीर पर टिप्पणी कर चुके हैं।

केरल की मेरिन जोसेफ नाम की वो महिला नेशनल पुलिस एकेडमी हैदराबाद में आईपीएस की ट्रेनिंग ले रही है। सोशल साइट पर लोगों ने कोच्चि के एसीपी के रूप में उनकी नियुक्ति को लेकर अफवाह फैलाई, फिर टिप्पणियों की बौछार शुरू हो गई।

फैली अफवाहों के बाद जोसेफ को सफाई देनी पड़ी कि उन्हें कोच्चि की नई एसीपी के तौर पर नियुक्त नहीं किया गया है। इसके बावजूद लोगों ने उनकी खूबसूरती का हवाला देते हुए अजीब रिएक्शन देनी जारी रखीं। सोशल साइट्स पर लोग टिप्पणी कर रहे थे कि कोच्चि के लोग अब चोरी और डकैती शुरू करने वाले हैं क्योंकि वे खूबसूरत आईपीएस ऑफिसर के हाथों अरेस्ट होना चाहते हैं।

क्या है पूरा मामला?दरअसल, मेरिन जोसेफ नाम की ट्रेनी आईपीएस ऑफिसर द्वारा फेसबुक पेज पर पोस्ट की गई तस्वीरों के आधार पर अफवाह फैल गई कि उन्हें कोच्चि की नई एसीपी के तौर पर नियुक्ति मिली है। यह तस्वीर एक फैन पेज पर शेयर की गई और इसके वायरल होते ही महिला आईपीएस को फेसबुज पेज पर फॉलो करने वालों की संख्या आश्चर्यजनक ढंग से बढ़ने लगी। ट्विटर और फेसबुक पर लोग अफवाहों को बढ़ाने में जुटे रहे। उनके बारे में लोग भद्दे-भद्दे कमेंट करने लगे।

No comments:

Post a Comment