केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को गृह मंत्रालय के सौ दिनों के कामकाज की जानकारी एक प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से दी। साथ ही जम्मू कश्मीर के हालात पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में आई आपदा पर केंद्र लगातार अपनी निगाह बनाए हुए है। अभी तक करीब एक लाख तीस हजार लोग बचाए जा चुके हैं।इस मौके पर राजनाथ सेना का धन्यवाद करना नहीं भूले। उन्होंने कहा कि सेना के तीनों अंगों ने मिलकर अभी तक करीब नब्बे हजार लोगों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। वहीं एनडीआरएफ की टीमों ने करीब 34 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।
गृह मंत्री ने बताया है कि जम्मू कश्मीर में चल रहे राहत कार्यो की देखरेख के लिए केंद्रीय गृह सचिव लगातार वहां पर रहकर इस पर अपनी निगाह बनाए हुए हैं। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में सिविल डिफेंस को डिजास्टर मैनेजमेंट का अभिन्न अंग बनाने का भी ऐलान किया। राजनाथ ने कहा कि जम्मू कश्मीर समेत अन्य राज्यों में चल रहे आतंकवाद और माओवाद को खत्म करने के लिए भी गृह मंत्रालय ने नई पालिसी तैयार की हैं।
केंद्रीय गृहमंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि केंद्र सरकार ने चुनाव के दौरान जिन वादों को पूरा करने की बात कही थी वह उस पर खरा उतरने का प्रयास लगातार कर रही है। उन्होंने यह कहकर भी अपनी पीठ थपथपाई कि सरकार ने जो कहा वह करके दिखाया है और आगे भी जो कहेगी वही करेगी भी।
इस मौके पर उन्होंने पिछली सरकार का जिक्र करते हुए यूपीए सरकार की आलोचना भी की। उन्होंने कहा कि सौ दिनों के कार्यकाल में गृह मंत्रालय ने आंतरिक सुरक्षा, राज्यों में संबंध, केंद्र शासित प्रदेशों का प्रशासन, डिजास्टर मैनेजमेंट समेत कई क्षेत्रों में काम किया है।
Source: News in Hindi and Newspaper
No comments:
Post a Comment