Tuesday, 2 September 2014

Kumar Vishwas may go in Bigg Boss for charity

खबर है कि आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास टीवी रियलिटी शो बिग बॉस में हिस्सा ले सकते हैं। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक विश्वास ने बिग बॉस की निर्माता कंपनी के सामने 'वॉर विडोज फंड' में 21 करोड़ जमा कराने की शर्त रखी है।

'वॉर विडोज फंड' का मतलब युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की विधवाओं के लिए सरकार द्वारा रखा गया फंड है। अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक, विश्वास ने बिग बॉस की निर्माता कंपनी एंडमॉल को पत्र लिखकर कहा है कि मैं दुनिया की नजरों के सामने जीने में असहज महसूस करूंगा, लेकिन समाज की भलाई के लिए मैं बिग बॉस में हिस्सा लूंगा।

बिग बॉस में हिस्सा लेने के लिए कुमार विश्वास को 5 करोड़ रुपए का ऑफर किया जा चुका है। विश्वास ने अपने पत्र में यह भी लिखा है, 'काफी गंभीरता से सोचने के बाद मैंने तय किया कि अगर मुझे अपनी रोज की दिनचर्या बदलनी हो, घर के काम करने हों, अजनबी लोगों के साथ रहना हो तो यह काम किसी बड़ी जिम्मेदारी के लिए होना चाहिए।'

बिग बॉस के इस सीजन की शुरुआत 21 सितंबर से होगी। बताया जा रहा है कि कई प्रतियोगियों के नाम फाइनल हो चुके हैं। शो को इस बार भी सलमान खान होस्ट करेंगे।

No comments:

Post a Comment