Wednesday, 31 July 2013

रणदीप ने फिर बदली गर्लफ्रेंड, इस बार अदिति राव हैदरी

मुंबई। रणदीप हुड्डा और नीतू चंद्रा का ब्रेकअप हुए अभी ज्यादा वक्त नहीं बीता था कि रणदीप ने नई गर्लफ्रेंड ढूंढ भी ली। गर्लफ्रेंड बदलने में माहिर माने जाने वाले रणदीप के बारे में इस बार खबर है कि आजकल वो 'मर्डर 3' फिल्म की अपनी हीरोइन अदिति राव हैदरी के साथ डेटिंग कर रहे हैं। नीतू और अदिति से पहले सुष्मिता सेन के साथ भी उनकी लंबी लव स्टोरी चली थी
Randeep Hooda, Aditi Rao Hydri, Neetu Chandra, Murder3, Sushmita Sen, Dating, Love Story, Entertainment News, Bollywood Gossip
सूत्रों का कहना है कि दोनों पिछले कुछ महीने से साथ हैं। एक सूत्र ने बताया, 'रणदीप और अदिति मर्डर 3 की शूटिंग के दौरान मिले और जल्द ही एक-दूसरे के नजदीक आने लगे। सेट पर दोनों की बातचीत धीरे-धीरे बढ़ती गई और दोनों को एक-दूसरे का साथ पसंद आने लगा।' हालांकि दोनों ही अपने संबंध को स्वीकार नहीं कर रहे। रणदीप ने तो हाल में खुद को सिंगल भी बताया था।
Read More..

No comments:

Post a Comment