Wednesday, 31 July 2013

बिना लुंगी पहने शाहरुख ने किया 'लुंगी डांस'

नई दिल्ली। खुद को साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत के फैन बताने वाले शाहरुख खान ने चेन्नई एक्सप्रेस रिलीज होने से पहले एक वीडियो रिलीज किया, जिसमें उन्होंने रजनीकांत के सम्मान में लुंगी डांस किया है। चेन्नई एक्सप्रेस का यह वीडियो यू ट्यूब पर आते ही हिट हो गया है और सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर इसकी खूब चर्चा होने लगी। मजे की बात है कि किंग खान ने दीपिका के साथ लुंगी डांस बिना लुंगी पहने किया है।
Shahrukh Khan, Deepika Padukone, Rajnikanth, Lungi Dance, Chennai Express, Yo Yo Honey Singh, Video, You Tube, Twitter, Entertainment News, Tribute to Rajnikanth, Ra One, Fan
इस वीडियो में शाहरुख और दीपिका यो-यो हनी सिंह के गाने पर थिरके हैं। उन्होंने बिल्कुल रजनीकांत के अंदाज में ही डांस किया है। वीडियो में पीछे बैकग्राउंड में रजनी की अलग-अलग तस्वीरें इस्तेमाल की गई हैं। इस वीडियो के रिलीज होने की जानकारी किंग खान ने ट्विटर पर दी। शाहरुख ने जैसे ही इसके रिलीज होने के बारे में ट्वीट किया, लोगों ने इसे लेकर मजेदार और दिलचस्प ट्वीट करने शुरू कर दिए और लुंगी डांस टॉप ट्रेंड में आ गया।
Read More..

No comments:

Post a Comment