स्कॉटलैंड निवासी 20 साल की पाकिस्तान मूल की एक लड़की ब्रिटेन में आतंकवाद की पोस्टर गर्ल बनकर उभरी है। वह स्कॉटलैंड में रहने वाले एक पाकिस्तानी बिजनेसमैन की बेटी है।
ग्लासगो में जन्मी अक्सा महमूद नवंबर 2013 से ही अपने घरवालों को छोड़ चुकी है। सीरिया में इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) लड़ाकों के साथ शामिल होने के लिए बीते साल यूनिवर्सिटी कोर्स बीच में ही छोड़ दिया। खबरों के अनुसार, इस लड़की ने इस्लामिक स्टेट के (आईएसआईएस) ही एक सदस्य से शादी कर ली है।
'इवनिंग स्टैंडर्ड' की खबर के अनुसार, सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर वह नियमित रूप से पोस्ट करती है और लोगों से पश्चिमी देशों में ज्यादती करने का आह्वान करती है। स्कॉटलैंड पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को अक्सा महमूद के बारे में पता है लेकिन उसके परिजनों व दोस्तों को उसके सीरिया जाने व इस तरह की आतंकी वारदातों में संलिप्तता पर हैरानी है।
स्कॉटलैंड पुलिस के प्रवक्ता के मुताबिक इस लड़की के घरवालों ने नवंबर 2013 में इसके लापता होने की रिपोर्ट लिखवाई थी। इस लड़की के ठिकाने का पता लगाया जा रहा है। महमूद उन 500 ब्रिटिश नागरिकों में है जो माना जा रहा है कि आईएसआईएस में शामिल होने के लिए सीरिया गए हैं।
Source: News in Hindi and Newspaper
No comments:
Post a Comment