Tuesday, 2 September 2014

Militant killed in Kashmir encounter

दक्षिण कश्मीर के हाजन बाला (पुलवामा) में सुरक्षाबलों ने मंगलवार को मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया। सुरक्षा बलों और बाकी बचे एक आतंकी के बीच अभी भी मुठभेड़ जारी है।

सुरक्षा बलों ने कल शाम से ही जैश-ए-मुहम्मद के जिला कमांडर फारूक अहमद समेत तीन आतंकियों को मुठभेड़ में उलझा रखा था। घेराबंदी में फंसे आतंकियों में 12 दिन पहले ही जैश में शामिल होने वाला शौकत अहमद भी है। देर रात तक दोनों तरफ से रुक-रुककर कर गोलीबारी जारी रही। इसमें दो आतंकी मारे गए। सुरक्षाबलों और बाकी बचे एक आतंकी के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है। उधर, उत्तरी कश्मीर के कलारूस में लगातार नौवें दिन भी आतंकियों के खिलाफ सेना अभियान जारी रहा।

जानकारी के अनुसार, शाम करीब छह बजे सेना की 44 आरआर, राज्य पुलिस के एसओजी दस्ते और सीआरपीएफ की 182वीं व 183वीं वाहिनी के जवानों के संयुक्त कार्यदल ने हाजन बाला गांव की घेराबंदी कर ली। सुरक्षाबलों को पता चला था कि जैश के तीन आतंकी फारूक अहमद, अल्ताफ अहमद और शौकत अहमद अपने किसी संपर्क सूत्र के पास आकर छिपे हैं। जवानों ने गांव की तलाशी शुरू की तो वली मुहम्मद नेंगरू के मकान में छिपे आतंकियों ने फायर कर दिया। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकियों को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी भी दी, लेकिन आतंकियों ने इन्कार कर दिया। सुरक्षाबलों ने आतंकियों का ठिकाना बने मकान के साथ सटे घरों से ग्रामीणों को सुरक्षित बाहर निकालते हुए आतंकियों के भागने के सभी रास्ते बंद कर दिए। इस बीच, सुरक्षाबल 19 अगस्त को जैश में शामिल हुए शौकत अहमद के पिता को भी मुठभेड़ स्थल पर लाए। शौकत के पिता ने अपने बेटे व उसके साथियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं माना। देर रात तक दोनों तरफ से गोलीबारी जारी रही। जिसमें दो आतंकी मारे गए।

इस बीच, लगातार नौवें दिन भी लोलाब और कलारूस में सेना ने तलाशी अभियान को जारी रखा। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि बारिश और धुंध के चलते कलारूस में जारी अभियान में कुछ मुश्किल पेश आ रही है, लेकिन वहां छिपे आतंकियों को मार गिराने तक अभियान जारी रहेगा।

सूत्रों के अनुसार कश्मीर में इस साल अब तक 60 आतंकी घुस चुके हैं, जिनमें से 15 मारे जा चुके हैं।

No comments:

Post a Comment