Saturday, 6 September 2014

Dutchman Ed Houben has fathered 98 children

आपने 'विक्की डोनर' के बारे में तो जरूर सुना होगा। इस फिल्म में एक इंसान अपना स्पर्म डोनेट कर कई बच्चों का पिता बन जाता है। लेकिन रील लाइफ की ये स्टोरी रीयल लाइफ में सुनने को मिलने लगे हैं। जी हां, शायद आपको ये जानकर हैरानी होगी कि यह शख्स ऐसा भी है जो इस मामले में 'विक्की डोनर' का भी बाप है। स्पर्म डोनेट कर ये इंसान ने अब तक 90 से ज्यादा बच्चों का पिता बन चुका है और इसका ये काम अभी भी जारी है।

डेली मेल के मुताबिक ये कारनामा करने वाले इंसान हैं एड हुबन। 34 वर्षीय नीदरलैंड्स के रहने वाले एड बच्चा पैदा करने के मामले में 'विक्की डोनर' को भी मात दे रहे हैं। इन्हें स्पर्म डोनेट करने का अजीबोगरीब शौक है जो अभी भी जारी है। एड का कहना है कि शुरूआती दिनों में वो अपने स्पर्म डोनेट कर 25 बच्चों के पिता बने। इसके बाद उन्होंने नीदरलैंड्स के सरकारी अस्पताल में ही कई बार स्पर्म डोनेट किए। इसके बाद ये सिलसिला यूं ही चलता रहा। हुबन का कहना है कि स्पर्म डोनेट कर कई बच्चों का पिता बनने की भावना खासी पसंद है। हालांकि वो किन माताओं को अपने स्पर्म डोनेट कर रहें हैं, इसका रिकॉर्ड भी रखते हैं। उनके पास बाकायदा एक पूरा डाटाबेस बना हुआ है जिसमें उन बच्चों की फोटो समेत पूरी जानकारी है जो उनके डोनेट किए हुए स्पर्म से पैदा हुए हैं।

स्पर्म डोनेट कर एड अब तक 98 बच्चों के पिता बन चुके हैं। इसके अलावा वे इन बच्चों के बारे में पूरी जानकारी भी रखते हैं कि वो क्या कर रहें हैं और अपने माता-पिता के साथ कहां हैं। वो इन बच्चों से मिलने भी जाते हैं। उनके 98वें बच्चे का नाम मेदिता है जो एक 28 वर्षीय महिला नर्स की बेटी है। स्पर्म डोनेट करने वाले ज्यादातर लोग इन सब बातों को गुप्त रखते हैं। लेकिन ऐड को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। उनका कहना है कि उन्हें स्पर्म डोनेट करते हुए 12 साल बीत चुके हैं और ये काम आगे भी जारी रखेंगे।

फोटो साभार : बारक्रॉफ्ट मीडिया 

No comments:

Post a Comment