टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ करारी हार के बाद अब शायद धीरे-धीरे टीम इंडिया वापस पटरी में लौटने लगी है। बस फर्क इतना है कि भारत की वापसी का जरिया वनडे क्रिकेट बना है। रविवार का दिन टीम इंडिया के लिए बेहद खास रहा। आखिर कौन सा तोहफा मिला टीम इंडिया को, आइए जानते हैं।
रविवार को हरारे में मेजबान टीम जिंबॉब्वे ने सभी को चौंकाते हुए ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम पर 31 साल बाद ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही जिंबॉब्वे की टीम ने ना सिर्फ अपने फैंस को खुशी दी बल्कि भारतीय फैंस के चेहरों पर भी मुस्कान बिखेर दी। जिंबॉब्वे की इस जीत के साथ उसने ऑस्ट्रेलिया को झटका दिया जिस वजह से अब वे आइसीसी वनडे रैंकिंग्स में तीसरे स्थान पर खिसक गया है। इसका फायदा टीम इंडिया को मिला और दूसरे नंबर पर मौजूद भारतीय टीम ने पहले स्थान पर एक बार फिर कब्जा जमा लिया है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने भी ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में लगातार दो मुकाबले जीतने का भी टीम इंडिया को फायदा मिला और अब वे वापस पटरी पर लौटते नजर आने लगे हैं।
- ताजा आइसीसी वनडे रैंकिंगः
1. भारत - 114 रेटिंग अंक
2. दक्षिण अफ्रीका - 113 रेटिंग अंक
3. ऑस्ट्रेलिया - 111 रेटिंग अंक
4, श्रीलंका - 111 रेटिंग
5. इंग्लैंड - 106 रेटिंग अंक
6. पाकिस्तान - 100 रेटिंग अंक
7. न्यूजीलैंड - 98 रेटिंग अंक
8. वेस्टइंडीज - 96 रेटिंग अंक
9. बांग्लादेश - 69 रेटिंग अंक
10. जिंबॉब्वे - 58 रेटिंग अंक
11. अफगानिस्तान - 12 रेटिंग अंक
12. आयरलैंड - 33 रेटिंग अंक
रविवार को हरारे में मेजबान टीम जिंबॉब्वे ने सभी को चौंकाते हुए ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम पर 31 साल बाद ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही जिंबॉब्वे की टीम ने ना सिर्फ अपने फैंस को खुशी दी बल्कि भारतीय फैंस के चेहरों पर भी मुस्कान बिखेर दी। जिंबॉब्वे की इस जीत के साथ उसने ऑस्ट्रेलिया को झटका दिया जिस वजह से अब वे आइसीसी वनडे रैंकिंग्स में तीसरे स्थान पर खिसक गया है। इसका फायदा टीम इंडिया को मिला और दूसरे नंबर पर मौजूद भारतीय टीम ने पहले स्थान पर एक बार फिर कब्जा जमा लिया है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने भी ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में लगातार दो मुकाबले जीतने का भी टीम इंडिया को फायदा मिला और अब वे वापस पटरी पर लौटते नजर आने लगे हैं।
- ताजा आइसीसी वनडे रैंकिंगः
1. भारत - 114 रेटिंग अंक
2. दक्षिण अफ्रीका - 113 रेटिंग अंक
3. ऑस्ट्रेलिया - 111 रेटिंग अंक
4, श्रीलंका - 111 रेटिंग
5. इंग्लैंड - 106 रेटिंग अंक
6. पाकिस्तान - 100 रेटिंग अंक
7. न्यूजीलैंड - 98 रेटिंग अंक
8. वेस्टइंडीज - 96 रेटिंग अंक
9. बांग्लादेश - 69 रेटिंग अंक
10. जिंबॉब्वे - 58 रेटिंग अंक
11. अफगानिस्तान - 12 रेटिंग अंक
12. आयरलैंड - 33 रेटिंग अंक
Source: Cricket News Hindi and Newspaper
No comments:
Post a Comment