Wednesday, 3 September 2014

Cricketer Ahmed Shehzad asks Dilshan to convert his religion

 अब धर्म से जुड़े मामलों ने खेल के मैदान का भी रुख कर लिया है। एक विवादास्पद वीडियो के जरिए खुलासा हुआ है कि पिछले शनिवार पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच हुए वनडे मैच के बाद पाकिस्तान के बल्लेबाज अहमद शहजाद ने श्रीलंकाई दिग्गज खिलाड़ी को मैदान पर ही ये सुझाव दे डाला कि वो अपना धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम बन जाएं।

खबरों व इस वीडियो के मुताबिक श्रीलंका के घरेलू मैदान दांबुला पर हुए इस वनडे मैच के बाद जब खिलाड़ी पवेलियन वापस लौट रहे थे तो पाकिस्तान के अहमद शहजाद ने दिलशान के करीब जाकर उनसे कहा, 'अगर तुम मुस्लिम नहीं हो और तुम मुस्लिम बन जाते हो तो तुम जीवन में कुछ भी करो, तुम्हें जन्नत नसीब होगी।' इस वीडियो के सामने आने के बाद मामले ने इस कदर तूल पकड़ा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अब इसकी जांच में जुट गया। खबरों के मुताबिक पीसीबी ने जब अहमद शहजाद को इस मुद्दे पर पूछताछ करने के लिए अपने मुख्यालय बुलाया तो अहमद शहजाद ने कहा कि ये दिलशान के साथ उनकी निजी बातचीत थी और कुछ नहीं। हालांकि पीसीबी ने कहा है कि वे अब भी इस मामले की पड़ताल कर रहे हैं।

दिलशान एक मुस्लिम पिता और एक बौद्ध मां की संतान हैं। शुरुआत में उनका नाम तुवान मोहम्मद दिलशान लेकिन 1999 में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के आगाज के तुरंत बाद ही उन्होंने अपना नाम बदलकर तिलकरत्ने मुदियानसेलागे दिलशान कर लिया व पूरी तरह सिंहालीज-बौद्ध धर्म को अपना लिया। जिस मैच में अहमद शहजाद और दिलशान के बीच हुई ये बातचीत कैमरे में कैद हुई, उस वनडे में दिलशान ने नाबाद 50 रनों की शानदार पारी खेली थी और अपनी टीम को 7 विकेट से जीत दिलाई थी।

No comments:

Post a Comment