आइएस की खुली चेतावनी तथा एक और अमेरिकी पत्रकार का सिर कलम करने की घटना के बाद ओबामा ने कड़े तेवर दिखाए हैं। ओबामा ने कहा कि इस्लामिक स्टेट [आइएस] को तबाह कर दिया जाएगा। इसके लिए स्थानीय स्तर पर गठजोड़ तैयार किया जाएगा।
विशेषज्ञों की जांच में आइएस द्वारा जारी पत्रकार स्टीवन सॉटलोफ की हत्या का वीडियो प्रामाणिक पाए जाने के बाद ओबामा ने कहा कि यह आतंकियों द्वारा की गई हिंसा की बेहद वीभत्स घटना है। उन्होंने कहा, 'आइएस को तबाह और नेस्तनाबूद करने का हमारा लक्ष्य स्पष्ट है। यह सिर्फ इराक के लिए ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र और साथ ही अमेरिका के लिए भी खतरा बन चुका है।'
ओबामा ने कहा, 'जिन्होंने अमेरिकियों को नुकसान पहुंचाने की गलती की है, उन्हें पता होना चाहिए कि हम उन्हें भूलेंगे नहीं। हमारी पहुंच बहुत दूर तक है और इंसाफ होकर रहेगा।' हालांकि ओबामा ने कहा कि सीरिया में स्थिति को देखते हुए आइएस के खात्मे में थोड़ा वक्त लग सकता है। इराक में हवाई हमलों को ओबामा ने कारगर बताया। आइएस के खिलाफ क्षेत्रीय गठजोड़ के लिए विदेश मंत्री जॉन केरी, रक्षामंत्री चक हेगल और आतंकनिरोधी सलाहकार लिसा मोनाको मध्यपूर्व के देशों का दौरा करेंगे।
दूसरी ओर ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने भी इस हत्या की निंदा की। वीडियो में एक ब्रिटिश नागरिक को मारने की धमकी के बाद उन्होंने आइएस से निपटने की रणनीति पर सुरक्षा प्रमुख के साथ विमर्श किया। ब्रिटेन की सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि फोले और स्टीवन का सिर कलम करने वाला एक ही व्यक्ति है और वह ब्रिटिश नागरिक है। इससे पहले मंगलवार को अमेरिका ने बगदाद में राजनयिकों और अमेरिकियों की सुरक्षा के लिए विदेश मंत्रालय के अनुरोध पर 350 अतिरिक्त सैनिक भेजने का फैसला लिया। इराक में अमेरिकी सैनिकों की संख्या हजार के पार पहुंच गई है। हालांकि अमेरिकी सैनिक वहां जमीनी लड़ाई में हिस्सा नहीं ले रहे हैं।
विशेषज्ञों की जांच में आइएस द्वारा जारी पत्रकार स्टीवन सॉटलोफ की हत्या का वीडियो प्रामाणिक पाए जाने के बाद ओबामा ने कहा कि यह आतंकियों द्वारा की गई हिंसा की बेहद वीभत्स घटना है। उन्होंने कहा, 'आइएस को तबाह और नेस्तनाबूद करने का हमारा लक्ष्य स्पष्ट है। यह सिर्फ इराक के लिए ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र और साथ ही अमेरिका के लिए भी खतरा बन चुका है।'
ओबामा ने कहा, 'जिन्होंने अमेरिकियों को नुकसान पहुंचाने की गलती की है, उन्हें पता होना चाहिए कि हम उन्हें भूलेंगे नहीं। हमारी पहुंच बहुत दूर तक है और इंसाफ होकर रहेगा।' हालांकि ओबामा ने कहा कि सीरिया में स्थिति को देखते हुए आइएस के खात्मे में थोड़ा वक्त लग सकता है। इराक में हवाई हमलों को ओबामा ने कारगर बताया। आइएस के खिलाफ क्षेत्रीय गठजोड़ के लिए विदेश मंत्री जॉन केरी, रक्षामंत्री चक हेगल और आतंकनिरोधी सलाहकार लिसा मोनाको मध्यपूर्व के देशों का दौरा करेंगे।
दूसरी ओर ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने भी इस हत्या की निंदा की। वीडियो में एक ब्रिटिश नागरिक को मारने की धमकी के बाद उन्होंने आइएस से निपटने की रणनीति पर सुरक्षा प्रमुख के साथ विमर्श किया। ब्रिटेन की सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि फोले और स्टीवन का सिर कलम करने वाला एक ही व्यक्ति है और वह ब्रिटिश नागरिक है। इससे पहले मंगलवार को अमेरिका ने बगदाद में राजनयिकों और अमेरिकियों की सुरक्षा के लिए विदेश मंत्रालय के अनुरोध पर 350 अतिरिक्त सैनिक भेजने का फैसला लिया। इराक में अमेरिकी सैनिकों की संख्या हजार के पार पहुंच गई है। हालांकि अमेरिकी सैनिक वहां जमीनी लड़ाई में हिस्सा नहीं ले रहे हैं।
Source: News in Hindi and Newspaper
No comments:
Post a Comment