कैबिनेट मंत्री आजम खां के धुर विरोधी माने जाने वाले शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे जवाद की लखनऊ में होने वाली रैली पर रोक लगा दी गई है। शनिवार को होने वाली इस रैली को लखनऊ के जिलाधिकारी राजशेखर ने अनुमति देने से इन्कार कर दिया है। इस आयोजन की रोक पर मौलाना कल्बे जवाद आज अपनी प्रतिक्रिया देंगे।
जिला प्रशासन ने कल देर शाम को एक आदेश जारी कर रैली को अनुमति नहीं देने का फैसला किया। वहीं कल्बे जवाद ने जिला प्रशासन के इस फैसले पर आज प्रतिक्रिया देने की बात कही है। उनका कहना है कि कल बैठक के बाद फैसला होगा कि रैली होगी या नहीं। अपर नगर मजिस्ट्रेट एसपी शाही ने बताया कानून-व्यवस्था को देखते हुए कल्बे जवाद की रैली को अनुमति नहीं देने का निर्णय किया गया है।
शिया धर्म गुरू मौलाना कल्बे जवाद ने प्रदेश में लगातार बढ़ रही दहशतगर्दी के विरोध में छह सितंबर को बड़े इमामबाड़े में एक रैली का आयोजन करने का निर्णय लिया था। इसमें कई अन्य धर्मगुरुओं को भी आमंत्रित किया गया था। जब से इस रैली के आयोजन की घोषणा की गई थी तब से ही प्रशासन में इसको अनुमति देने और नहीं देने पर विचार-विमर्श चल रहा था। वहीं रैली के समर्थकों का कहना है कि प्रशासन ने यह फैसला सपा सरकार के वरिष्ठ मंत्री के दबाव में लिया है।
जिला प्रशासन ने कल देर शाम को एक आदेश जारी कर रैली को अनुमति नहीं देने का फैसला किया। वहीं कल्बे जवाद ने जिला प्रशासन के इस फैसले पर आज प्रतिक्रिया देने की बात कही है। उनका कहना है कि कल बैठक के बाद फैसला होगा कि रैली होगी या नहीं। अपर नगर मजिस्ट्रेट एसपी शाही ने बताया कानून-व्यवस्था को देखते हुए कल्बे जवाद की रैली को अनुमति नहीं देने का निर्णय किया गया है।
शिया धर्म गुरू मौलाना कल्बे जवाद ने प्रदेश में लगातार बढ़ रही दहशतगर्दी के विरोध में छह सितंबर को बड़े इमामबाड़े में एक रैली का आयोजन करने का निर्णय लिया था। इसमें कई अन्य धर्मगुरुओं को भी आमंत्रित किया गया था। जब से इस रैली के आयोजन की घोषणा की गई थी तब से ही प्रशासन में इसको अनुमति देने और नहीं देने पर विचार-विमर्श चल रहा था। वहीं रैली के समर्थकों का कहना है कि प्रशासन ने यह फैसला सपा सरकार के वरिष्ठ मंत्री के दबाव में लिया है।
Source: News in Hindi and Newspaper
No comments:
Post a Comment