Friday, 5 September 2014

Today Narendra Modi will addresses school student

देशभर के स्कूलों में शुक्रवार को 'एक्स्ट्रा क्लास' होगी। इस अनूठी कक्षा में देशभर के विद्यार्थी अपने-अपने स्कूलों में, एक ही वक्त पर, एक ही शिक्षक से, एक साथ पढ़ेंगे और उनके माता-पिता घर बैठकर अपने नौनिहालों की इस 'एक्स्ट्रा क्लास' को लाइव देखेंगे। इस कक्षा में विद्यालय के गुरुजी नहीं बल्कि स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छात्र-छात्राओं से रूबरू होंगे।

शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री राजधानी दिल्ली के मानेकशॉ ऑडिटोरियम में 1,000 स्कूली बच्चों से बातचीत करेंगे और वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये देशभर से बच्चों से सवाल-जवाब करेंगे। इस विशेष कार्यक्रम का देशभर में स्कूलों में टेलीविजन, रेडियो और इंटरनेट पर प्रसारण किया जाएगा। यह प्रसारण अपराह्न तीन बजे से शाम पौने पांच बजे तक होगा।

देशभर में अलग-अलग राज्यों ने पीएम के भाषण को स्कूलों में दिखाने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। जिन स्कूलों में बिजली उपलब्ध नहीं है वहां जनरेटर की व्यवस्था की गई है। जिन स्कूलों के पास टीवी नहीं है, उन्होंने किराए पर लिए हैं। इसके अलावा दूर दराज के क्षेत्रों में जहां स्कूलों में टीवी की सुविधा नहीं है, वहां रेडियो पर इसका प्रसारण किया जाएगा। जिनके पास इंटरनेट की सुविधा है, वह पीएम और विद्यार्थियों की इस बातचीत को यू ट्यूब पर मानव संसाधन विकास मंत्रालय के चैनल तथा प्रधानमंत्री की वेबसाइट पर देख सकेंगे। शिक्षक दिवस पर पहली बार हो रहे इस तरह के आयोजन को लेकर स्कूलों में भी उत्साह दिखने लगा है। कुछ स्कूलों ने तो विद्यार्थियों को इस भाषण के आधार पर भी आकलन करने का मन बना लिया है। उन्हें प्रधानमंत्री के भाषण के मुख्य अंश नोट करने को कहा गया है जिसके आधार पर उनकी समीक्षा होगी। अपने राजनीतिक भाषणों के लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले मोदी के इस भाषण को लेकर काफी उत्सुकता है। ध्यान रहे कि सीबीएसई के स्कूलों की संख्या ही 15 हजार से ज्यादा है। उन स्कूलों में मोदी के भाषण को आवश्यक कर दिया गया है। मोदी पोर्ट ब्लेयर, इंफाल, दंतेवाड़ा, सिलचर जैसे दूर दराज के क्षेत्रों के कुछ बच्चों से भी बात करेंगे।

Source: Source: News in Hindi and Newspaper

No comments:

Post a Comment