Friday, 5 September 2014

Sahara chief Subrata Roy seeks ten more days' time to

सुप्रीम कोर्ट ने सहारा प्रमुख सुब्रतो रॉय को न्यूयार्क और लंदन स्थित तीन होटल बेचने के लिए दस दिन का अतिरिक्त समय दिया है। कोर्ट ने यह समय सहारा के वकील की उस दलील के बाद दिया है, जिसमें कहा गया था कि यदि और समय नहीं मिला तो अभी तक इस बाबत की गई सभी कोशिशों पर पानी फिर जाएगा।

इस बाबत रॉय ने कोर्ट को जानकारी दी थी कि होटल को बेचने की प्रक्रिया के तहत तीन-चार खरीददारों से बातचीत चल रही है। ऐसे में यदि अतिरिक्त समय नहीं मिला तो पूरी डील बर्बाद हो जाएगी। गौरतलब है इन संपत्तियों को बेचकर तिहाड़ जेल से रिहाई के लिए जमानत राशि का इंतजाम करना है। निवेशकों के पैसे नहीं लौटाने के चलते चार मार्च से जेल में बंद सुब्रत राय को जमानत पर रिहा करने के लिए 10,000 करोड़ रुपये जमा कराने की शर्त लगाई है। इसमें से 5,000 करोड़ रुपये नकद और इतनी ही राशि की बैंक गारंटी पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास जमा करानी है।

No comments:

Post a Comment