सुप्रीम कोर्ट ने सहारा प्रमुख सुब्रतो रॉय को न्यूयार्क और लंदन स्थित तीन होटल बेचने के लिए दस दिन का अतिरिक्त समय दिया है। कोर्ट ने यह समय सहारा के वकील की उस दलील के बाद दिया है, जिसमें कहा गया था कि यदि और समय नहीं मिला तो अभी तक इस बाबत की गई सभी कोशिशों पर पानी फिर जाएगा।
इस बाबत रॉय ने कोर्ट को जानकारी दी थी कि होटल को बेचने की प्रक्रिया के तहत तीन-चार खरीददारों से बातचीत चल रही है। ऐसे में यदि अतिरिक्त समय नहीं मिला तो पूरी डील बर्बाद हो जाएगी। गौरतलब है इन संपत्तियों को बेचकर तिहाड़ जेल से रिहाई के लिए जमानत राशि का इंतजाम करना है। निवेशकों के पैसे नहीं लौटाने के चलते चार मार्च से जेल में बंद सुब्रत राय को जमानत पर रिहा करने के लिए 10,000 करोड़ रुपये जमा कराने की शर्त लगाई है। इसमें से 5,000 करोड़ रुपये नकद और इतनी ही राशि की बैंक गारंटी पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास जमा करानी है।
इस बाबत रॉय ने कोर्ट को जानकारी दी थी कि होटल को बेचने की प्रक्रिया के तहत तीन-चार खरीददारों से बातचीत चल रही है। ऐसे में यदि अतिरिक्त समय नहीं मिला तो पूरी डील बर्बाद हो जाएगी। गौरतलब है इन संपत्तियों को बेचकर तिहाड़ जेल से रिहाई के लिए जमानत राशि का इंतजाम करना है। निवेशकों के पैसे नहीं लौटाने के चलते चार मार्च से जेल में बंद सुब्रत राय को जमानत पर रिहा करने के लिए 10,000 करोड़ रुपये जमा कराने की शर्त लगाई है। इसमें से 5,000 करोड़ रुपये नकद और इतनी ही राशि की बैंक गारंटी पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास जमा करानी है।
Source: News in Hindi and Newspaper
No comments:
Post a Comment