Tuesday, 2 September 2014

Pakistan political crisis: nawaz denied to give resignation

पाकिस्तान में बढ़ते राजनीतिक गतिरोध और उग्र होते आंदोलन को खत्म करने के मकसद से प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने छह सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी प्रदर्शनकारी नेताओं से बातचीत की प्रक्रिया को दोबारा शुरू करने पर काम करेगी। इससे पूर्व उन्होंने साफ किया था कि वह न तो इस्तीफा देंगे न छुट्टी पर ही जाएंगे। उन्होंने मंगलवार को सदन का संयुक्त सत्र बुलाया है। उनका कहना है कि इसमें वह पीटीआई नेता इमरान खान और आवामी तहरीक के प्रमुख मौलाना ताहिर उल कादरी की सच्चाई को उजागर करेंगे। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने भी देश के बिगड़ते हालातों पर चिंता व्यक्त की है। सुप्रीम कोर्ट की ओर से आज सभी जजों को उपस्थित रहने की हिदायत दी गई है। पाक के बिगड़ते हालातों पर अमेरिका ने भी चिंता जताई है।

इस राजनीतिक गतिरोध के चलते इस्लामाबाद में जन-जीवन ठप हो गया है। रेड जोन में पिछले 72 घंटों के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि सौ से अधिक लोग घायल हो गए हैं। पीटीआई के अध्यक्ष जावेद हाशमी ने इमरान खान के हवाले से आरोप लगाया है कि देश पर छाया मौजूदा संकट पाक सेना की देन है और यह सब पाकिस्तान की फौज करवा रही है।

देश में जारी गतिरोध को खत्म करने के लिए पाक सेनाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को कुछ समय के लिए पद छोड़ने की सलाह दी थी। हालांकि नवाज के इस्तीफा देने से मना करने पर इस संकट के सुलझने के फिलहाल कोई आसार दिखाई देते नजर नहीं आ रहे हैं। 

No comments:

Post a Comment