Friday, 12 September 2014

10 Arab states agree on joining forces against IS

इस्लामिक स्टेट के आतंकियों को खत्म करने के लिए एक संयुक्त सेना के गठन पर छह गल्फ देशों के समूहों [जीसीसी] सहित दस अरब देशों एवं अमेरिका ने अपनी सहमति जता दी है। अरब देशों के मंत्रियों और अमरीकी विदेश मंत्री जॉन केरी के बीच जेद्दा में हुई बातचीत में गुरुवार को यह सहमति बनी।

इराक और सीरिया में अपना पांव जमा चुके इस्लामिक स्टेट के आतंकियों को खत्म करने की घोषणा अमेरिका पहले ही कर चुका है। आइएस के आतंकियों के खतरे से निपटने के लिए सऊदी अरब समेत दस अरब देशों में सहमति बनने संबंधी समझौते पर सऊदी अरब के साथ-साथ बहरीन, मिस्त्र, इराक, जॉर्डन, कुवैत, लेबनान, ओमान, कतर और संयुक्त अरब अमीरात ने बैठक के बाद दस्तखत किए।

No comments:

Post a Comment