Friday 29 November 2013

Kamasutra 3D trailer launch, Sherlyn looks Hot


Sherlyn Chopra

मुंबई। शर्लिन चोपड़ा की आने वाली फिल्म 'कामसूत्र थ्री डी' अपने कामुक अंदाज के लिए काफी चर्चा में है। फिल्म के बारे में सुन कर ही दर्शक उत्साहित हो रहे थे, अब फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है। दो मिनट के इस ट्रेलर ने खूब धूम मचा दी है। इस ट्रेलर में शर्लिन चोपड़ा टॉपलेस दिखाई दे रही हैं।
इस ट्रेलर में शर्लिन सफेद रंग के लहंगा चोली में नजर आ रही हैं। शर्लिन के साथ अभिनेता मिलिंद गुणाजी अपने कामुक अंदाज में दिख रहे हैं। ट्रेलर में सिर्फ सेक्सी सींस नहीं है बल्कि एक्शन भी दिखाया गया है और एक रणभूमि का दृश्य भी है। ट्रेलर के दौरान लिखा हुआ आता है कि 'प्यार एक जंग है, इस जंग को शुरू करना आसान है, लेकिन खत्म करना उतना ही मुश्किल।' इससे कहानी का अंदेशा लगाया जा सकता है। मिलिंद के बाद शर्लिन अपने सेक्सी और कामुक अंदाज में एक जंगल से एंट्री लेती हैं।
गौरतलब है कि फिल्म रिलीज से पहले ही चर्चा में आ गई है। आए दिन सोशल साइट्स पर शर्लिन द्वारा अपलोड की गई तस्वीरों के बाद फिल्म को लेकर लोगों का उत्साह बढ़ गया है।

Economy Recovered from Agriculture Supplements

India
नई दिल्ली [जाब्यू]। सरकारी उपेक्षा के बावजूद बढि़या खेती ने आइसीयू में जाती दिख रही अर्थव्यवस्था को बचा लिया है। वित्तीय सेवाओं ने भी आर्थिक सेहत को सहारा दिया है। चालू वित्त वर्ष 2013-14 की दूसरी तिमाही [जुलाई-सितंबर] में इन दोनों क्षेत्रों के बेहतर प्रदर्शन से आर्थिक विकास की दर 4.8 फीसद रही है। पहली तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद [जीडीपी] की वृद्धि दर 4.4 फीसद थी। अलबत्ता मैन्यूफैक्चरिंग, खनन जैसे अन्य अहम क्षेत्रों की रफ्तार धीमी रहने से चालू वित्त वर्ष में विकास दर के लिए पांच फीसद के लक्ष्य को पार करना चुनौतीपूर्ण होगा।

सरकार ने शुक्रवार देर शाम दूसरी तिमाही में अर्थव्यवस्था के प्रदर्शन के आंकड़े जारी किए। सेंसेक्स में 257 अंक की तेजी ने पहले ही संकेत दे दिए थे कि अप्रैल- जून तिमाही के मुकाबले ताजा आंकड़े बेहतर हो सकते हैं। योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने साल की दूसरी छमाही में अर्थव्यवस्था में और सुधार की उम्मीद जताई है। वित्त मंत्री पी चिदंबरम का भी कहना है कि अगले वित्त वर्ष 2014-15 में आर्थिक विकास दर छह फीसद रहने की संभावना है।
यह दीगर है कि दूसरी तिमाही में तमाम एजेंसियां आर्थिक विकास दर अप्रैल-जून तिमाही के समान नीचे रहने की आशंकाएं जता रही थीं। खुद सरकार भी तीसरी और चौथी तिमाही में सुधार की उम्मीद कर रही थी। इस लिहाज से दूसरी तिमाही के आंकड़ों ने सरकार को हैरान किया है। वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के सचिव अरविंद मायाराम का मानना है कि सुधार की रफ्तार यही रही तो पूरे साल में आर्थिक विकास दर का आंकड़ा पांच फीसद को पार कर सकता है।
दूसरी तिमाही में अर्थव्यवस्था को दिक्कत से निकालने का काम खेती और वित्तीय सेवाओं ने किया। इस साल बढि़या मानसून के चलते खरीफ की बंपर पैदावार हुई है। साथ ही रबी सीजन के उत्पादन में रिकॉर्ड कायम होने की संभावना जताई गई है। इसके चलते दूसरी तिमाही में कृषि की विकास दर उछलकर 4.6 फीसद तक जा पहुंची है। माना जा रहा है पूरे साल के लिए भी कृषि वृद्धि दर साढ़े चार फीसद के आसपास ही रहेगी। उम्मीद के विपरीत वित्तीय सेवाओं का प्रदर्शन भी पहली तिमाही के मुकाबले बेहतर हुआ है। आइटी कंपनियों के प्रदर्शन ने इसमें अहम भूमिका निभाई है।
सेहत में सुधार :
क्षेत्र पहली दूसरी
तिमाही तिमाही
कृषि 2.7 4.6
खनन -2.8 -0.4
मैन्यूफैक्चरिंग -1.2 1.0
बिजली, गैस
जल आपूर्ति 3.7 7.7
कंस्ट्रक्शन 2.8 4.3
व्यापार, होटल
परिवहन, संचार 3.9 4.0
वित्तीय सेवाएं 8.9 10
सामाजिक सेवाएं 9.4 4.2
कुल जीडीपी दर 4.4 4.8
[सभी आंकड़े फीसद में]
मुख्य बातें :
-पहली तिमाही में अर्थव्यवस्था 4.4 फीसद की रफ्तार से बढ़ी थी
-बढि़या मानसून से खेती की विकास दर 4.6 फीसद रही
-वित्तीय सेवा क्षेत्र दूसरी तिमाही में 10 फीसद की दर से बढ़ा
-महंगाई और ऊंची ब्याज दरों ने औद्योगिक उत्पादन की रफ्तार रोकी
-मैन्यूफैक्चरिंग की विकास दर रही एक फीसद
-कंस्ट्रक्शन क्षेत्र की रफ्तार 4.3 फीसद रही

TC Approves Setting up Wi-fi Hotspots in 2.5 lakh Panchayats

Telecom Commission
नई दिल्ली। ग्राम पंचायतों को ब्रॉडबैंड से जोड़ने की सरकार की योजना लेटलतीफी के चलते परवान नहीं चढ़ पा रही है। सुस्ती का आलम यह है कि दो साल में केवल 60 गांव तक ही इंटरनेट पहुंच पाया है। इसके बावजूद यह दावा किया जा रहा है कि मार्च 2014 तक यानी अगले चार महीनों में एक लाख गांव इससे जुड़ जाएंगे। साथ ही सितंबर 2015 तक यानी पौने दो साल में ढाई लाख पंचायतों में यह सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।
वित्त वर्ष 2011-12 के आम बजट में नेशनल ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क प्रोजेक्ट [एनओएफएन] के तहत गांवों को ब्रॉडबैंड से जोड़ने का प्रस्ताव किया गया था। तब दिसंबर 2012 तक इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की समय सीमा तय की गई थी। अक्टूबर 2011 से इस पर काम भी शुरू हो गया। मगर तय अवधि में प्रोजेक्ट के पूरा नहीं होने पर इसकी समय सीमा बढ़ाकर दिसंबर 2013 कर दी गई। अब इसे एक बार फिर से बढ़ाकर सितंबर 2015 कर दिया गया है। इस प्रोजेक्ट का वित्त पोषण यूनीवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड [यूएसओएफ] के जरिये किया जा रहा है।
यूएसओएफ के संचालक एन. रविशंकर ने सुस्ती की बात स्वीकारते हुए कहा कि हम केवल 60 ग्राम पंचायतों तक ही एनओएफएन को पहुंचा पाए हैं। फिर भी हमें पूरी उम्मीद है कि सितंबर-अक्टूबर, 2015 तक सभी ग्राम पंचायतों तक यह प्रोजेक्ट पहुंच जाएगा। लेटलतीफी के लिए उन्होंने निजी टेलीकॉम कंपनियों को जिम्मेदार ठहराया। उनके मुताबिक निजी कंपनियां वित्तीय सुस्ती की शिकार हैं। इसी वजह से वे इस प्रोजेक्ट में ज्यादा दिलचस्पी नहीं ले रही हैं। जल्द ही वे अपनी वित्तीय समस्याओं से उबरकर इस प्रोजेक्ट को तेजी से आगे बढ़ाएंगी।
हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि जब सार्वजनिक क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल को भी इससे जोड़ दिया गया है तो भी परियोजना की रफ्तार इतनी सुस्त क्यों है। राष्ट्रीय स्तर पर इंटरनेट कनेक्टिविटी देने के लिए सरकार ने भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड [बीबीएनएल] का गठन किया था। इस कंपनी ने हाल ही में ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क बिछाने और ब्रॉडबैंड उपकरणों के लिए टेंडर जारी किए हैं। बीबीएनएल इस प्रोजेक्ट को पूरा करेगा और बीएसएनएल, रेलटेल एवं पावर ग्रिड इसका परिचालन करने के लिए जिम्मेदार हैं।
सूत्रों ने बताया कि टेलीकॉम विभाग की सर्वोच्च नीति निर्धारण संस्था अंतर मंत्रालयी टेलीकॉम आयोग ने एनओएफएन को तीन फेज में पूरा करने की मंजूरी दे दी है। इसके तहत मार्च-2014 तक एक लाख पंचायतों तक, मार्च-2015 तक दो लाख और बाकी गांवों तक सितंबर-2015 तक इंटरनेट पहुंचाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद ग्राम पंचायतों में 100 एमबी प्रति सेकेंड की रफ्तार वाला इंटरनेट मौजूद होगा। यूएसओएफ ने इस प्रोजेक्ट के लिए 20,100 करोड़ रुपये मुहैया कराए हैं। इस फंड में सभी मोबाइल ऑपरेटर हर साल अपने कुल राजस्व का पांच फीसद हिस्सा देते हैं।

Microsoft cloud's Boss Satya Nadella Among Frontrunners for CEO Post

Microsoft
न्यूयार्क। दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्माता कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की कमाल भारतीय मूल के सत्या नडेला के पास हो सकती है। माइक्रोसॉफ्ट के नए मुख्य कार्यकारी (सीईओ) अधिकारी बनने की दौड़ नडेला का नाम सबसे ऊपर चल रहा है।
एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, आगामी मुख्य कार्यकारी अधिकारी की खोज के लिए कंपनी भारतीय मूल के सत्या नडेला और फोर्ड मोटर कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलान मुलाली के नाम पर प्रमुखता से विचार कर रही है।
गौरतलब है कि माइक्रोसॉफ्ट के वर्तमान मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टीव बामर ने इस साल अगस्त में यह घोषणा की थी कि वह 12 महीने में सेवानिवृत्त होना चाहते हैं। इसके बाद से कंपनी तेजी से अपने नए मुखिया के चुनाव में लग गई है। सत्या नडेला अभी माइक्रोसॉफ्ट के कार्यकारी उपाध्यक्ष हैं। बाकी ये चार दौड़ में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ स्टीव बालमर की जगह लेने वालों में सत्या के अलावा फोर्ड मोर्ट्स कंपनी के वर्तमान प्रमुख एलन मुलाली, नोकिया के पूर्व सीईओ स्टीफन इलोप और स्काइप के पूर्व सीईओ टॉनी बैटेस भी शामिल हैं।
सूत्रों के मुताबिक सूची में पांच व्यक्ति शामिल हैं, पांचवें नाम का खुलासा नहीं हो पाया है। हांलाकि, सीईओ सर्च कमेटी ने लाइफ साइंस और उपभोक्ता कंपनियों से जुड़े कई सीईओ के इंटरव्यू किए थे। शुरुआत में इस सूची में 40 लोगों का नाम था। माइक्रोसॉफ्ट के सूत्रों का कहना है कि अंतिम संभावितों की सूची के बाद भी इस प्रक्रिया में अभी कई महीने लग सकते हैं।
गौरतलब है कि बालमर ने अगस्त में कहा था कि वह 12 महीनों के अंदर रिटायर हो जाएंगे। 4 अप्रैल 1975 को पॉल एलेन के साथ मिलकर बिल गेट्स ने माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना की थी। माइक्रोसॉफ्ट की बदौलत ही बिल गेट्स वर्ष 1995 से 2009 तक (वर्ष 2008 को छोड़कर) दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने रहे।

India wastes fruits and vegetables worth Rs 13,300 crore every year

vegetables
नई दिल्ली। लोगों को सब्जियां और फल खाने को मिल नहीं रहे क्योंकि देश में करीब 13,300 करोड़ रुपये की फल-सब्जियां बर्बादी की भेंट चढ़ जाते हैं। अमेरिका स्थित प्रौद्योगिकी फर्म एमरसन की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। एमरसन क्लाइमेट टेक्नोलॉजीज इंडिया ने एक बयान में कहा है कि दुनिया में फलों और सब्जियों के दूसरे सबसे बड़े उत्पादक देश भारत में हर साल 133 अरब डॉलर के ताजा उत्पादों की बर्बादी होती है, जिसका मुख्य कारण पर्याप्त भंडारण सुविधा और शीत भंडारित परिवहन व्यवस्था की कमी है।
एमरसन क्लाइमेट टेक्नोलॉजीज अमेरिका स्थित विनिर्माण एवं प्रौद्योगिकी कंपनी एमरसन का हिस्सा है। बयान में कहा गया है, सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट हार्वेस्ट इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीआईपीएचईटी) के आंकड़ों के अनुसार भारत के फलों और सब्जियों के उत्पादन का 18 प्रतिशत, जिसकी कीमत 13,300 रुपये आंकी गई है, हर साल बर्बाद हो जाती है।
एमरसन फूड वेस्टेज एंड कोल्ड स्टोरेज  रिपोर्ट में स्टडीज का हवाला देते हुए कहा गया है कि भारत में फल, सब्जी और अनाज की बर्बादी सालाना करीब 44,000 करोड़ रुपये की है। फल और सब्जियों की इस बर्बादी में सबसे बड़ी हिस्सेदारी है। अभी देश में 6,300 कोल्ड स्टोरेज सुविधाएं हैं। इनकी कुल क्षमता 3.011 करोड़ टन है। अध्ययन से पता चला है कि ये कोल्ड स्टोरेज भारत की कुल जरूरत का आधा हिस्सा ही पूरा कर पा रहे हैं।
देश में सभी खाद्य उत्पादों के लिए कोल्ड स्टोरेज क्षमता 6.1 करोड़ टन से ज्यादा होनी चाहिए। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए 2015-16 तक 55,000 करोड़ रुपये के निवेश की जरूरत होगी, तभी फलों और सब्जियों की बढ़ती पैदावार को देश में कोल्ड स्टोरेज सुविधा का सहारा मिल पाएगा।
इंडिया, मध्य पूर्व और अफ्रीका क्षेत्र के लिए एमरसन के प्रेसिडेंट प्रदीप्त सेन ने कहा, 'इस दिशा में प्रोग्रेस हो रही है, लेकिन रिपोर्ट बताती है कि देश में कोल्ड स्टोरेज की हालत आशंका से कहीं ज्यादा खराब है। भारत में 1.2 अरब लोग रहते हैं। ऐसे में फलों और सब्जियों के बेहतर इस्तेमाल और इन्हें बर्बादी से बचाना सबके हित में है।

Subrata Roy on Fire on Srinivasan

bcci
श्रीनिवासन पर बरसे सुब्रत रॉय, कहा नहीं निभाया वादा
कोलकाता। भारतीय क्रिकेट टीम की स्पांसरशिप छोड़ने के लिए एन. श्रीनिवासन को जिम्मेदार ठहराते हुए सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत रॉय ने कहा है कि बीसीसीआइ अध्यक्ष ने अपना वादा नहीं निभाया। शुक्रवार को रॉय ने कहा, 'बीते समय में हमारे बीसीसीआइ के साथ संबंध अच्छे रहे हैं लेकिन मौजूदा अध्यक्ष दूसरी मानसिकता के हैं। उन्होंने अपने वादे नहीं पूरे किए। उनमें बहुत झूठा अहम हैं, लिहाजा हम बीसीसीआइ के साथ अपने संबंध बनाए रखने के इच्छुक नहीं हैं।'
बोर्ड के साथ इन्हीं मतभेदों के कारण सहारा ने इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) से पुणे वॉरियर्स फ्रेंचाइजी का करार रद कर दिया था। इसके साथ ही रॉय ने संट्टेबाजी और फिक्सिंग मामले में कथित तौर पर शामिल रहने पर चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व प्रमुख और श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन पर भी निशाना साधा।
उन्होंने कहा, 'चेन्नई पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। अगर किसी और टीम का प्रमुख इस मामले में शामिल होता तो उसे अब तक आइपीएल से हटा दिया गया होता। हम ऐसे माहौल में काम नहीं करना चाहते।' भारतीय टीम के साथ सहारा की स्पांसरशिप इस साल दिसंबर में खत्म हो रही है। इस बारे में पूछे जाने पर रॉय ने कहा कि बीसीसीआइ के साथ स्पांसरशिप बढ़ाने की हमारा कोई योजना नहीं है, लेकिन कुछ बुजुर्ग लोग और खिलाड़ी हमसे स्पांसरशिप जारी रखने के लिए कह रहे हैं।

Ready for Suth Africa: Shikhar Dhawan

India v south Afriaca
मुंबई। जोरदार फॉर्म में चल रहे भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर नई ऊंचाइयां छूने को बेताब हैं। धवन न केवल वहां की उछालभरी पिचों पर खेलने को तैयार हैं बल्कि उन्हें लगता है कि परिस्थितियां उनकी आक्रामक बल्लेबाजी शैली के अनुरूप होंगी।
धवन ने कहा, 'मैं व्यक्तिगत रूप से महसूस करता हूं कि उछालभरी पिचें मेरे खेल के लिए मददगार होंगी। हम काफी लंबे समय से काफी अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं और आत्मविश्वास से भरे हैं। बतौर टीम हम बेहतर ढंग से एकजुट हो रहे हैं। सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा हुआ है, मैं भी आत्मविश्वास से भरा हूं। मैं अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं और इस बेहतरीन फॉर्म को लंबे समय तक ले जाने के लिए बेताब हूं।'
दिल्ली के बाएं हाथ के बल्लेबाज ने शुक्रवार को यहां एक कार्यक्रम के इतर बातचीत में भरोसा जताया कि टीम प्रोटियाज के खिलाफ उसकी सरजमीं पर सीरीज जीतेगी। धवन ने कहा, 'हमें भरोसा है कि हम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करेंगे। हमने इंग्लैंड में अच्छा किया था, वेस्टइंडीज में भी हमने अच्छा किया था। हमारा लक्ष्य दक्षिण अफ्रीका में बेहतर खेल दिखाकर सीरीज जीतना है।' कुछ महीने पहले धवन भारत 'ए' टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका गए थे और उन्होंने लिस्ट 'ए' मैच में दक्षिण अफ्रीका 'ए' के खिलाफ 248 रन की शानदार पारी खेली थी। 27 वर्षीय धवन ने कहा कि आगामी दौरे पर उनके लिए यह अनुभव कारगर साबित होगा।
भारतीय टीम सचिन तेंदुलकर के संन्यास के बाद पहली टेस्ट सीरीज खेलेगी, धवन ने कहा कि टीम को ड्रेसिंग रूम में इस महान बल्लेबाज की कमी खलेगी। भारतीय टीम मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच दिसंबर से बेस्ट ऑफ थ्री वनडे सीरीज से दौरे की शुरुआत करेगी, जिसके बाद 18 दिसंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

Plea in HC to stop conferment of Bharat Ratna on Tendulkar

High Court
चेन्नई। क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और प्रधानमंत्री की वैज्ञानिक सलाहकार परिषद के प्रमुख सीएन राव को भारत रत्न प्रदान करने से रोकने के लिए मद्रास हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। याचिका में कहा गया है कि इस मामले में राष्ट्रपति की अधिसूचना का पालन नहीं किया गया है। राष्ट्रपति आगामी 26 जनवरी को राव और सचिन को भारत रत्न प्रदान करेंगे। खास बात यह है कि याचिका में वरिष्ठ वैज्ञानिक राव को भारत रत्न देने से रोकने की मांग तो की गई है लेकिन याचिकाकर्ता ने खुद स्वीकार किया है कि वह सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पाने के हकदार हैं।
मुख्य न्यायाधीश जस्टिस आरके अग्रवाल और जस्टिस एम. सत्यनारायन की पीठ ने एक वकील की ओर से दायर इस याचिका पर सुनवाई 2 दिसंबर तक के लिए टाल दी है। अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) पी विल्सन ने याचिका का विरोध करते हुए कहा कि भारत रत्न के बारे में केंद्र सरकार ने नियमों में बदलाव किए हैं। इनके तहत अब खिलाड़ी भी देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान पाने के हकदार है। इस पर पीठ ने एएसजी को सोमवार तक राष्ट्रपति की संशोधित अधिसूचना की प्रति पेश करने का निर्देश देते हुए सुनवाई स्थगित कर दी।

David Warner Crossed the Line: Steve Waugh

ashes 2013
सिडनी। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ ने डेविड वॉर्नर द्वारा इंग्लिश बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट पर की गई टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा है कि ऐसा कर इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने अपनी सीमा लांघ दी है। इस सप्ताह की शुरुआत में ट्रॉट एशेज सीरीज छोड़कर इंग्लैंड लौट गए थे, जिसके बाद इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने खुलासा किया कि ट्रॉट तनाव संबंधित बीमारी से जूझ रहे थे। वॉर्नर ने ब्रिसबेन टेस्ट के दौरान ट्रॉट को 'निर्गुण और कमजोर' कहा था।
वॉ ने एक वेबसाइट पर कहा, 'मुझे लगता है कि वॉर्नर की टिप्पणी एकदम अनुचित है। मुझे नहीं लगता कि आपको विपक्षी खिलाड़ी पर निजी हमला करना चाहिए। वॉर्नर पूरी टीम पर टिप्पणी कर सकते थे, लेकिन मुझे लगता है कि जब आप किसी खिलाड़ी के लिए इस तरह के शब्दों का उपयोग करते हो तो आप अपनी सीमा लांघते हो।' वॉ ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को इन चीजों में थोड़ी चतुराई बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम अच्छा खेल रही है, लिहाजा उसे इतना सब कुछ करने की जरूरत नहीं है।

Super Saturday for Delhi Asembly Election

Delhi assembly election
नई दिल्ली। ठंड के मौसम में शनिवार को दिल्ली में सियासत की गरमी रहेगी। चार दिसंबर को दिल्ली में होने वाले विधान सभा चुनाव के मद्देनजर आज भाजपा के पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी, बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार, लोकसभा की विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज, बसपा सुप्रीमो मायावती अलग-अलग जगहों पर रैली कर जनता को अपने पक्ष में लुभाने की कोशिश करेंगे। मोदी आज दिल्ली में तीसरी बार रैली करेंगे। देखना होगा कि विधान सभा चुनाव में मोदी की रैली का कितना असर दिखाई देता है। भाजपा दिल्ली में मोदी के बल पर कांग्रेस को सत्ता से बाहर करने में कामयाब हो पाती है या नहीं। यह एक बड़ा सवाल है।
गौरतलब है कि दिल्ली में कांग्रेस पिछले पंद्रह वर्षो से सत्ता में हैं और इस बार फिर से सत्ता में वापसी के प्रति आश्वस्त हैं। वहीं, विपक्षी पार्टियां कांग्रेस को बेदखल करने की कोशिश कर रही हैं।
भाजपा कुर्सी पाना चाहती है तो कुछ पार्टियां अपना वोट प्रतिशत बढ़ाने की कोशिश करेंगी। हर पार्टियां अपने-अपने दांव आजमा रही हैं। आज जहां नरेंद्र मोदी शाहदरा, चांदनी चौक और सुल्तानपुरी में रैली करेंगे तो वहीं नीतीश कुमार, संगम विहार और जामिया नगर में अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे। सुषमा स्वराज जहां पटपड़ गंज में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगी। वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती रामलीला मैदान चुनावी रैली करेंगी। दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ऑनलाइन होकर एक घंटे तक जनता से रूबरू होगी।


BillY Joel song "We didn't start the Fire" adapted by SP in UP

BillY Joel song
सपा के प्रचार में इस्तेमाल होगा विलायती गाना
लखनऊ। संसद में अंग्रेजी के इस्तेमाल पर मुखालफत जताने वाले सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव अमेरिकी गायक व संगीतकार बिली जोएल के चर्चित अंग्रेजी गाने वी डिडनॉट स्टार्ट द फायर.. के हिंदी रूपांतरण का इस्तेमाल अपने प्रचार अभियान में करेंगे।
सपा ने ग्रैमी पुरस्कार विजेता बिली से गाने का अधिकार खरीदा है, जिसका इस्तेमाल पार्टी द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव से पहले प्रचार के वास्ते शुरू कर दिया जाएगा।
सपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि पार्टी ने गाने के अधिकार को खरीद कर इसका हिंदी रूपांतरण -मन से हैं मुलायम पर इरादे लोहा.. के रूप में किया गया है। इसका इस्तेमाल लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रचार में किया जाएगा। इसे पहले पार्टी की वेबसाइट और फेसबुक पेज पर अपलोड किया जा चुका है।
गाने के बोल मुलायम सिंह यादव के शिक्षक व उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान के अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने तैयार किए हैं। इसे बॉलीवुड गायक जावेद अली ने गाया है।

Sardar Patel hated Hyderabadi culture: A.G. Noorani

Sardar Patel
हैदराबाद। जानेमाने वकील और राजनीतिक समालोचक एजी नूरानी ने कहा है कि भारत के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल एक सर्वोत्कृष्ट हिंदू राष्ट्रवादी थे। उन्होंने तत्कालीन हैदराबाद से मुस्लिम राज्य के रूप में बर्ताव किया था और उन्हें उसकी संस्कृति से नफरत थी।
नूरानी की पुस्तक 'द डिस्ट्रक्शन ऑफ हैदराबाद' का शुक्रवार को यहां विमोचन किया गया। इनमें उन्होंने कहा है कि पटेल ने तब पुलिस कार्रवाई के लिए आदेश दिया, जब हैदराबाद के निजाम को संदेश देने के लिए आर्थिक नाकेबंदी शुरू की जा रही थी और बहुत सारे लोगों के दबाव में निजाम भारत में शामिल होने के लिए तैयार हो सकते थे।
वर्ष 1948 में हुई पुलिस कार्रवाई का ब्योरा देते हुए उन्होंने लिखा है कि तब हैदराबाद में मुस्लिमों का नरसंहार हुआ था। पुस्तक में उन्होंने सुंदरलाल कमेटी का उस नरसंहार पर रिपोर्ट का ब्योरा दिया है। उन्होंने जवाहर लाल नेहरू को सर्वोत्कृष्ट धर्मनिरपेक्ष राष्ट्रवादी और पटेल को सर्वोत्कृष्ट हिंदू राष्ट्रवादी करार दिया है।
नेहरू सरोजनी नायडू द्वारा प्रशंसित हैदराबाद की संस्कृति को पसंद करते थे खासकर उर्दू भाषा को जबकि पटेल इसे बाहर का समझते थे। उनका दावा है कि पटेल का कश्मीर के महाराजा के प्रति नरम रुख था।

Shocked, shattered by sexual harassment allegations: Ganguly

Shocked
जागरण ब्यूरो, कोलकाता। लॉ की इंटर्न छात्रा के शारीरिक शोषण का आरोप झेल रहे सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश एके गांगुली स्वयं को निर्दोष मानते हैं। तमाम आरोपों से इन्कार करते हुए उन्होंने खुद को परिस्थिति का शिकार बताया और कहा कि वे मामले को लेकर शर्मिदा नहीं हैं। एक निजी टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में खुद का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि आरोपों से मुझे गहरा धक्का लगा है और मैं लगभग टूट चुका हूं। पीड़ित इंटर्न को उन्होंने अपनी बेटी की तरह बताया और कहा कि वह बच्ची मेरे घर कई बार आ चुकी है। वह मेरे साथ काम कर चुकी है, लेकिन उसने कभी मुझसे इस बारे में बात नहीं की।
न्यायाधीश गांगुली ने सफाई देते हुए कहा कि मैंने कभी उससे घर आने के लिए दबाव नहीं डाला। पूरे मामले में मैं परिस्थितियों का शिकार हुआ हूं। लेकिन अगर यह परंपरा आगे भी जारी रही तो सुप्रीम कोर्ट में ईमानदार न्यायाधीशों का काम करना मुश्किल हो जाएगा। वह प्रकरण की जांच कर रहे सुप्रीम कोर्ट के पैनल के रवैये से भी दुखी हैं। उन्होंने कहा कि पैनल के सामने उन्हें सफाई का मौका नहीं दिया गया। उस इंटर्न से उसके ब्लॉग के विषय में भी बात करने का मौका नहीं दिया। एक सवाल के जवाब में न्यायाधीश ने कहा कि 'इस मामले की तुलना तरुण तेजपाल प्रकरण के साथ न की जाए।'
जब उनसे पूछा गया कि क्या आप इस आरोप के बाद पश्चिम बंगाल मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देंगे तो उन्होंने कहा कि यह किस तरह का सवाल है। मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकता।
गौरतलब है कि पीड़ित महिला वकील ने अपने ब्लॉग में इंटर्नशिप के दौरान 2012 में सुप्रीम कोर्ट के एक जज द्वारा उसका शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ जुडिसियल साइंस, कोलकाता से लॉ की डिग्री हासिल करने वाली महिला वकील ने दिल्ली में इंटर्नशिप की थी। इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बंद्योपाध्याय ने न्यायाधीश एके गांगुली का इस्तीफा मांगा है। उन्होंने कहा कि अपने इंटर्न द्वारा यौन शोषण का आरोप लगाए जाने के बाद न्यायाधीश को पश्चिम बंगाल मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। ऐसा पहली बार हुआ है कि सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश इस तरह के आरोप में फंसा है।---
'हम दोनों ने साथ बैठकर खाना खाया है, लेकिन मैंने उसे कभी अपने साथ काम करने के लिए मजबूर नहीं किया। वह जाने के लिए हमेशा स्वतंत्र थी।'
-एके गांगुली, पूर्व न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट
---

Five million of royalty offer for the movie on Aarushi Talwar

Aarushi Talwar
आरुषि पर फिल्म के लिए पांच करोड़ की रायल्टी का ऑफर
गाजियाबाद [आशुतोष गुप्ता]। आरुषि-हेमराज हत्याकांड के मामले में विदेशी मीडिया भी सक्रिय हो गई है। इसके चलते लंदन के एक फिल्म निर्माता व प्रकाशक आरुषि के जीवन पर फिल्म बनाना और किताब लिखना चाहते हैं। इसके लिए वह तलवार दंपती को पांच करोड़ रुपये की रायल्टी भी देंगे। शुक्रवार को वह तलवार दंपति से मिलने डासना जेल पहुंचे, लेकिन उनकी मुलाकात नहीं हो सकी। वह मुलाकात के लिए 15 दिन का समय लेकर लौट गए हैं।
दोपहर लंदन के प्रकाशक व अंग्रेजी फिल्म निर्माता क्लिप एफ रनयार्ड जेल पहुंचे और जेल अधीक्षक डा. वीरेश राज शर्मा से मुलाकात की। उन्होंने आरुषि के जीवन पर फिल्म बनाने के लिए डा. नूपुर व राजेश तलवार से मिलने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने बताया कि वह आरुषि पर किताब और फिल्म बनाना चाहते हैं। यदि इसके लिए तलवार दंपती ने स्वीकृति दे दी तो वह उन्हें पांच करोड़ रुपये की रायल्टी देंगे।

जेल अधीक्षक ने उन्हें बताया कि जेल नियमों के मुताबिक सजायाफ्ता कैदी से 15 दिन में तीन लोग मुलाकात कर सकते हैं और बृहस्पतिवार को तीन लोग मुलाकात कर चुके हैं। इस कारण 15 दिन से पहले उनसे कोई नहीं मिल सकता। इस पर रनयार्ड 15 दिन का समय लेकर लौट गए।
नूपुर का ब्लड प्रेशर सामान्य
शुक्रवार को कई दिन के बाद डा. नूपुर तलवार का ब्लड प्रेशर पहले से सामान्य आया। सुबह चिकित्सकों ने जांच की तो उनका ब्लड प्रेशर 102/ 120 था। उनके स्वास्थ्य के प्रति चिकित्सक काफी सतर्क हैं। जेल में उन्होंने तीनों समय खाना लिया।
इनका कहना है
नियमों के मुताबिक तलवार दंपती की मुलाकात पूरी हो चुकी है। निर्माता व प्रकाशक को 15 दिन बाद का समय दिया गया है। उनसे मुलाकात के लिए डा. नूपुर व डा. राजेश से पूछा जाएगा। यदि वह मुलाकात के इच्छुक होंगे तभी मुलाकात कराई जाएगी।
डा. वीरेश राज शर्मा, जेल अधीक्षक, डासना जेल


Delhi Police Havaldar Supports to Gangrape Wife

Delhi police havaldar
हवलदार ने भाई व दोस्त के साथ मिलकर पत्नी से किया गैंगरेप
वरिष्ठ संवाददाता, रोहतक। दिल्ली पुलिस में तैनात एक हवलदार ने अपने भाई व दोस्त के साथ अपनी ही पत्नी के साथ गैंगरेपकिया। वारदात को अंजाम घर में ही महिला को नशीला पदार्थ पिलाकर दिया गया। आरोपियों ने महिला की मोबाइल में वीडियो भी बनाया है। महिला की शिकायत पर अर्बन एस्टेट पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

रामगोपाल कालोनी निवासी एक विवाहिता ने अर्बन एस्टेट थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े नौ बजे उसने अपने घर में दूध पीया। इसके कुछ देर बात ही उसे चक्कर आने लगे और वह बेहोश हो गई। इसके बाद उसके देवर विरेंद्र, पति सुरेंद्र व पति के दोस्त ने उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि उसका अश्लील वीडियो भी बनाया गया है। आरोपियों ने उसके साथ इस बारे में किसी के सामने मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी भी दी। जब उसने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट भी की गई।

उसने बताया कि पति सुरेंद्र दिल्ली पुलिस में हवलदार के पद पर तैनात है, वहीं उसका देवर विरेंद्र दिल्ली डीटीसी में कार्यरत है, पति के दोस्त को वह नहीं जानती। उधर, शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 292, 323, 376डी, 406, 34 के तहत तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस बारे में अर्बन एस्टेट के थाना प्रभारी संदीप कुमार का कहना है कि तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। मामले की गंभीरता के साथ जांच की जा रही है।

May launch Nano in Indonesia and bring back to India: Tata

Nano
सिंगापुर। रतन टाटा के सपनों की कार नैनो को उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिलने से वह निराश हैं। टाटा समूह के मानद चेयरमैन ने कहा है कि यह अब नए अवतार में आएगी। इसका नया मॉडल इंडोनेशिया के रास्ते भारत आएगा। यानी इसे पहले विदेश में पेश किया जाएगा। वहां यह सस्ती नहीं रह जाएगी। इसके बाद घरेलू बाजार में नई छवि के साथ इसके सफर की नई शुरुआत होगी।

एक इंटरव्यू में टाटा ने इस कार की असफलता पर अफसोस जताते हुए स्वीकार किया कि हमने इसकी मार्केटिंग में गलती कर दी। यह उन दोपहिया वालों के लिए बनाई गई थी, जो परिवार के साथ सभी मौसम में सुरक्षित एवं सस्ती यात्रा करना चाहते हैं। हमें नैनो को दोपहिया के विकल्प के तौर पर उतारना था न कि सबसे सस्ती कार के रूप में। इस तरह की मार्केटिंग के चलते नैनो की क्षमताओं को कम कर आंका गया। इसकी ब्रांडिंग भारतीय बाजार में बेहद सस्ती कार के तौर पर हो गई, जिससे नुकसान हुआ। इसी धब्बे को धोने के लिए अब हम इसे इंडोनेशिया जैसे देश में उतारेंगे। विदेशी बाजार में इसे लेकर बहुत उत्सुकता है। यूरोपीय बाजारों के लिए भी नैनो को तैयार किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि इसकी रीलॉन्चिंग की तैयारी चल रही है। नई नैनो में अलग तरह के फीचर होंगे। हालांकि, उन्होंने इसके समय के बारे में कुछ नहीं बताया। पिछले साल भी टाटा ने कहा था कि अब नैनो को दोबारा उतारने का वक्त आ गया है। इस कार में बेहतर करने का माद्दा है। हम अपनी गलतियों से इसका पूरा फायदा नहीं उठा पाए। इस साल अप्रैल-अक्टूबर अवधि में इसकी बिक्री 71.7 फीसद घटकर 12,322 इकाई रह गई है। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी ने 43,627 कारें बेची थीं। अक्टूबर में टाटा मोटर्स ने नैनो का सीएनजी वर्जन भी पेश किया मगर इससे भी बिक्री में ज्यादा फर्क पड़ता नहीं दिखाई दे रहा। दिल्ली में फिलहाल इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.45 लाख से 2.65 लाख रुपये के बीच है।

BillY Joel song "We didn't start the Fire" adapted by SP in UP

BillY Joel song
सपा के प्रचार में इस्तेमाल होगा विलायती गाना
लखनऊ। संसद में अंग्रेजी के इस्तेमाल पर मुखालफत जताने वाले सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव अमेरिकी गायक व संगीतकार बिली जोएल के चर्चित अंग्रेजी गाने वी डिडनॉट स्टार्ट द फायर.. के हिंदी रूपांतरण का इस्तेमाल अपने प्रचार अभियान में करेंगे।
सपा ने ग्रैमी पुरस्कार विजेता बिली से गाने का अधिकार खरीदा है, जिसका इस्तेमाल पार्टी द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव से पहले प्रचार के वास्ते शुरू कर दिया जाएगा।
सपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि पार्टी ने गाने के अधिकार को खरीद कर इसका हिंदी रूपांतरण -मन से हैं मुलायम पर इरादे लोहा.. के रूप में किया गया है। इसका इस्तेमाल लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रचार में किया जाएगा। इसे पहले पार्टी की वेबसाइट और फेसबुक पेज पर अपलोड किया जा चुका है।
गाने के बोल मुलायम सिंह यादव के शिक्षक व उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान के अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने तैयार किए हैं। इसे बॉलीवुड गायक जावेद अली ने गाया है।

Sardar Patel hated Hyderabadi culture: A.G. Noorani

Sardar Patel
हैदराबाद। जानेमाने वकील और राजनीतिक समालोचक एजी नूरानी ने कहा है कि भारत के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल एक सर्वोत्कृष्ट हिंदू राष्ट्रवादी थे। उन्होंने तत्कालीन हैदराबाद से मुस्लिम राज्य के रूप में बर्ताव किया था और उन्हें उसकी संस्कृति से नफरत थी।
नूरानी की पुस्तक 'द डिस्ट्रक्शन ऑफ हैदराबाद' का शुक्रवार को यहां विमोचन किया गया। इनमें उन्होंने कहा है कि पटेल ने तब पुलिस कार्रवाई के लिए आदेश दिया, जब हैदराबाद के निजाम को संदेश देने के लिए आर्थिक नाकेबंदी शुरू की जा रही थी और बहुत सारे लोगों के दबाव में निजाम भारत में शामिल होने के लिए तैयार हो सकते थे।
वर्ष 1948 में हुई पुलिस कार्रवाई का ब्योरा देते हुए उन्होंने लिखा है कि तब हैदराबाद में मुस्लिमों का नरसंहार हुआ था। पुस्तक में उन्होंने सुंदरलाल कमेटी का उस नरसंहार पर रिपोर्ट का ब्योरा दिया है। उन्होंने जवाहर लाल नेहरू को सर्वोत्कृष्ट धर्मनिरपेक्ष राष्ट्रवादी और पटेल को सर्वोत्कृष्ट हिंदू राष्ट्रवादी करार दिया है।
नेहरू सरोजनी नायडू द्वारा प्रशंसित हैदराबाद की संस्कृति को पसंद करते थे खासकर उर्दू भाषा को जबकि पटेल इसे बाहर का समझते थे। उनका दावा है कि पटेल का कश्मीर के महाराजा के प्रति नरम रुख था।

Tehelka Sexual Assault case: It was a Rape not a Sexual Harrassment

tehelka
नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। दुष्कर्म पीड़िता ने शुक्रवार को तहलका के मुख्य संपादक तरुण तेजपाल की हरकत को 'दुष्कर्म' करार दिया है। पीड़िता के अनुसार थिंकफेस्ट के दौरान गोवा के एक होटल में तेजपाल ने उसके साथ जो कुछ किया वह 'दुष्कर्म' की परिभाषा में आता है। साथ ही पीड़िता ने राजनीतिक दलों से इस मुद्दे को राजनीतिक रंग नहीं देने की अपील की।
तेजपाल के पूछताछ के लिए गोवा रवाना होने के तत्काल बाद पीड़िता ने कहा, 'यह मेरी अस्मिता और अधिकार की रक्षा की लड़ाई है कि मेरा शरीर सिर्फ मेरा है, न कि नौकरी देने वाले का खिलौना है।' पीड़िता के बयान से साफ है कि वह इस मामले में तेजपाल के खिलाफ अपने आरोपों पर अडिग है। इसके पहले बुधवार को वह मजिस्ट्रेट के सामने सीआरपीसी की धारा-164 के तहत अपना बयान दर्ज करा चुकी है, जो अदालत में सुबूत के रूप में देखा जाएगा। वह गोवा पुलिस के समक्ष तेजपाल से आमने-सामने पूछताछ के लिए भी तैयार है।
पीड़िता ने साफ कर दिया है कि तेजपाल के खिलाफ उसकी शिकायत के पीछे किसी भी राजनीतिक दल या नेता का हाथ नहीं है।
ऐसे आरोप लगाने के पीछे यह सोच हावी है कि लड़की आज भी अपना फैसला खुद नहीं ले सकती। उसने राजनीतिक दलों को मामले में राजनीति नहीं करने की सलाह दी है। गौरतलब है कि तेजपाल अपने खिलाफ कार्रवाई के पीछे भाजपा की साजिश का आरोप लगाते रहे हैं।


Shocked, shattered by sexual harassment allegations: Ganguly

Shocked
जागरण ब्यूरो, कोलकाता। लॉ की इंटर्न छात्रा के शारीरिक शोषण का आरोप झेल रहे सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश एके गांगुली स्वयं को निर्दोष मानते हैं। तमाम आरोपों से इन्कार करते हुए उन्होंने खुद को परिस्थिति का शिकार बताया और कहा कि वे मामले को लेकर शर्मिदा नहीं हैं। एक निजी टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में खुद का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि आरोपों से मुझे गहरा धक्का लगा है और मैं लगभग टूट चुका हूं। पीड़ित इंटर्न को उन्होंने अपनी बेटी की तरह बताया और कहा कि वह बच्ची मेरे घर कई बार आ चुकी है। वह मेरे साथ काम कर चुकी है, लेकिन उसने कभी मुझसे इस बारे में बात नहीं की।
न्यायाधीश गांगुली ने सफाई देते हुए कहा कि मैंने कभी उससे घर आने के लिए दबाव नहीं डाला। पूरे मामले में मैं परिस्थितियों का शिकार हुआ हूं। लेकिन अगर यह परंपरा आगे भी जारी रही तो सुप्रीम कोर्ट में ईमानदार न्यायाधीशों का काम करना मुश्किल हो जाएगा। वह प्रकरण की जांच कर रहे सुप्रीम कोर्ट के पैनल के रवैये से भी दुखी हैं। उन्होंने कहा कि पैनल के सामने उन्हें सफाई का मौका नहीं दिया गया। उस इंटर्न से उसके ब्लॉग के विषय में भी बात करने का मौका नहीं दिया। एक सवाल के जवाब में न्यायाधीश ने कहा कि 'इस मामले की तुलना तरुण तेजपाल प्रकरण के साथ न की जाए।'
जब उनसे पूछा गया कि क्या आप इस आरोप के बाद पश्चिम बंगाल मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देंगे तो उन्होंने कहा कि यह किस तरह का सवाल है। मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकता।
गौरतलब है कि पीड़ित महिला वकील ने अपने ब्लॉग में इंटर्नशिप के दौरान 2012 में सुप्रीम कोर्ट के एक जज द्वारा उसका शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ जुडिसियल साइंस, कोलकाता से लॉ की डिग्री हासिल करने वाली महिला वकील ने दिल्ली में इंटर्नशिप की थी। इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बंद्योपाध्याय ने न्यायाधीश एके गांगुली का इस्तीफा मांगा है। उन्होंने कहा कि अपने इंटर्न द्वारा यौन शोषण का आरोप लगाए जाने के बाद न्यायाधीश को पश्चिम बंगाल मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। ऐसा पहली बार हुआ है कि सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश इस तरह के आरोप में फंसा है।---
'हम दोनों ने साथ बैठकर खाना खाया है, लेकिन मैंने उसे कभी अपने साथ काम करने के लिए मजबूर नहीं किया। वह जाने के लिए हमेशा स्वतंत्र थी।'
-एके गांगुली, पूर्व न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट
---

Delhi Police Havaldar Supports to Gangrape Wife

Delhi police havaldar
हवलदार ने भाई व दोस्त के साथ मिलकर पत्नी से किया गैंगरेप
वरिष्ठ संवाददाता, रोहतक। दिल्ली पुलिस में तैनात एक हवलदार ने अपने भाई व दोस्त के साथ अपनी ही पत्नी के साथ गैंगरेपकिया। वारदात को अंजाम घर में ही महिला को नशीला पदार्थ पिलाकर दिया गया। आरोपियों ने महिला की मोबाइल में वीडियो भी बनाया है। महिला की शिकायत पर अर्बन एस्टेट पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
रामगोपाल कालोनी निवासी एक विवाहिता ने अर्बन एस्टेट थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े नौ बजे उसने अपने घर में दूध पीया। इसके कुछ देर बात ही उसे चक्कर आने लगे और वह बेहोश हो गई। इसके बाद उसके देवर विरेंद्र, पति सुरेंद्र व पति के दोस्त ने उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि उसका अश्लील वीडियो भी बनाया गया है। आरोपियों ने उसके साथ इस बारे में किसी के सामने मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी भी दी। जब उसने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट भी की गई।
उसने बताया कि पति सुरेंद्र दिल्ली पुलिस में हवलदार के पद पर तैनात है, वहीं उसका देवर विरेंद्र दिल्ली डीटीसी में कार्यरत है, पति के दोस्त को वह नहीं जानती। उधर, शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 292, 323, 376डी, 406, 34 के तहत तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस बारे में अर्बन एस्टेट के थाना प्रभारी संदीप कुमार का कहना है कि तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। मामले की गंभीरता के साथ जांच की जा रही है।

Super Saturday for Delhi Asembly Election

Delhi assembly election
नई दिल्ली। ठंड के मौसम में शनिवार को दिल्ली में सियासत की गरमी रहेगी। चार दिसंबर को दिल्ली में होने वाले विधान सभा चुनाव के मद्देनजर आज भाजपा के पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी, बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार, लोकसभा की विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज, बसपा सुप्रीमो मायावती अलग-अलग जगहों पर रैली कर जनता को अपने पक्ष में लुभाने की कोशिश करेंगे। मोदी आज दिल्ली में तीसरी बार रैली करेंगे। देखना होगा कि विधान सभा चुनाव में मोदी की रैली का कितना असर दिखाई देता है। भाजपा दिल्ली में मोदी के बल पर कांग्रेस को सत्ता से बाहर करने में कामयाब हो पाती है या नहीं। यह एक बड़ा सवाल है।
गौरतलब है कि दिल्ली में कांग्रेस पिछले पंद्रह वर्षो से सत्ता में हैं और इस बार फिर से सत्ता में वापसी के प्रति आश्वस्त हैं। वहीं, विपक्षी पार्टियां कांग्रेस को बेदखल करने की कोशिश कर रही हैं।
भाजपा कुर्सी पाना चाहती है तो कुछ पार्टियां अपना वोट प्रतिशत बढ़ाने की कोशिश करेंगी। हर पार्टियां अपने-अपने दांव आजमा रही हैं। आज जहां नरेंद्र मोदी शाहदरा, चांदनी चौक और सुल्तानपुरी में रैली करेंगे तो वहीं नीतीश कुमार, संगम विहार और जामिया नगर में अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे। सुषमा स्वराज जहां पटपड़ गंज में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगी। वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती रामलीला मैदान चुनावी रैली करेंगी। दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ऑनलाइन होकर एक घंटे तक जनता से रूबरू होगी।