Monday 25 November 2013

Ravindra Jadeja becomes 3rd Indian to take 50 ODI wickets in a calendar year

Ravindra Jadeja 50 ODI wickets
नई दिल्ली। अपनी फिरकी से दुनिया भर के बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बने रविंद्र जडेजा इस साल (2013) 50 विकेट लेने की उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के पहले जबकि विश्व के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। इस वर्ष विश्व में 50 विकेट लेने की उपलब्धि हासिल करने वालों की सूची में पाकिस्तानी खिलाड़ी सईद अजमल पहले स्थान पर है। अजमल ने यह उपलब्धि 26 मैचों में हासिल की हैं। 

वहीं रविंद्र जडेजा ने भारत- वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में कैरेबियाई बल्लेबाज लेंडल सिमंस को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की है। पचास विकेट लेने का कारनामा उन्होंने 30 मैच खेलकर हासिल किया है। इस वर्ष सर्वाधिक विकेट लेने वालों में अन्य भारतीय गेंदबाजों में रविचंद्रन अश्विन दूसरे, इशांत शर्मा तीसरे, भुवनेश्वर कुमार चौथे और अमित मिश्रा पांचवे नंबर पर हैं। 

वहीं भारत के लिए वनडे में एक साल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में अनिल कुंबले और अजित अगारकर के बाद रविंद्र जडेजा तीसरे गेंदबाज बन गए हैं।

2013 में अब तक सर्वाधिक विकेट लेने वाले पांच भारतीय गेंदबाज
1-रविंद्र जडेजा -30 मैच मे 50 विकेट
2-रविचंद्रन अश्विन-25 मैच में 37 विकेट
3-इशांत शर्मा-20 मैच में 31 विकेट
4-भुवनेश्वर कुमार-23 मैच में 27 विकेट
5-अमित मिश्रा-6 मैच में 18 विकेट
भारत के लिए वनडे में एक साल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले पांच गेंदबाज
1-अनिल कुंबले- 32 मैच में 61 विकेट (वर्ष 1996)
2-अजित अगारकर-30 मैच में 58 विकेट (वर्ष 1998)
3-रविंद्र जडेजा- 30 मैच में 50 विकेट (वर्ष 2013-अब तक)
4-इरफान पठान-28 मैच में 27 विकेट (वर्ष 2004)
5-वेंकटेश प्रसाद-35 मैच में 46 विकेट (वर्ष 1999)


Source- Cricket News in Hindi

No comments:

Post a Comment