Monday 25 November 2013

Cheteshwar Pujara, Virat Kohli Retain Positions in ICC Test Rankings

Cheteshwar Pujara
दुबई। चेतेश्वर पुजारा आइसीसी की सोमवार को जारी नवीनतम बल्लेबाजी टेस्ट रैंकिंग में छठें स्थान पर कायम रहते हुए शीर्ष भारतीय बल्लेबाज बने हुए हैं जबकि विराट कोहली ने अपना 20वां स्थान बरकरार रखा है। पुजारा और कोहली शीर्ष-20 में शामिल दो भारतीय बल्लेबाज हैं। इस सूची में दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स शीर्ष पर चल रहे हैं।

इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने शीर्ष-10 बल्लेबाजों में वापसी की है। वह एक स्थान के फायदे से 10वें स्थान पर हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर ने अपने करियर में पहली बार शीर्ष-20 बल्लेबाजों में जगह बनाई है। ब्रिसबेन में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 124 रन की पारी खेलने वाले वार्नर 18 स्थान की लंबी छलांग लगाकर 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं। टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में रविचंद्रन अश्विन और प्रज्ञान ओझा क्रमश: पांचवें और नौवें स्थान पर बरकरार हैं। जहीर खान दो स्थान के नुकसान से 20वें स्थान पर खिसक गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर चल रहे हैं जबकि उनके बाद उनके हमवतन वर्नेन फिलेंडर का नंबर आता है। पहले टेस्ट में इंग्लैंड पर ऑस्ट्रेलिया की 381 रन की जीत के हीरो जॉनसन की शीर्ष-20 में वापसी हुई है। मैच में 103 रन देकर नौ विकेट चटकाने वाले जॉनसन चार स्थान के फायदे से 19वें स्थान पर हैं। इंग्लैंड के गेंदबाजों में सबसे अधिक फायदा स्टुअर्ट ब्रॉड को हुआ है जो चार स्थान की छलांग के साथ सातवें स्थान पर हैं। टेस्ट ऑलराउंडरों की सूची में अश्विन शीर्ष स्थान पर कायम हैं।

Source- Cricket News in Hindi

No comments:

Post a Comment