Wednesday 27 November 2013

Team India win Kanpur ODI and win series against West Indies

MS Dhoni
जेएनएन, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट की नई सनसनी शिखर धवन (119) ने बुधवार को साल और करियर का पांचवां शतक जमाते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में भारत को पांच विकेट से जीत दिलाई। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज पर भी 2-1 से कब्जा जमाया और लगातार छह वनडे सीरीज जीतने के अपने रिकॉर्ड की भी बराबरी की।

धवन के 95 गेंद में 119 रन की मदद से भारत ने जीत के लिए 264 रन का लक्ष्य 23 गेंद शेष रहते पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। जीत में युवराज सिंह (55) ने भी अर्धशतक लगाकर अहम भूमिका निभाई। इस हार के साथ मेहमान टीम का दौरा समाप्त हो गया। भारतीय टीम अब अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाएगी, जहां उसे तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने हैं।
ग्रीन पार्क में दहाड़ा गब्बर
राजेश वर्मा, कानपुर। ग्रीन पार्क स्टेडियम में बुधवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज के निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया के 'गब्बर' शिखर धवन की दहाड़ के सामने कैरेबियन सकपका गए। टीम इंडिया ने यह मैच पांच विकेट से जीतने के साथ ही सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली। यह इस साल भारत की लगातार छठी वनडे सीरीज विजय है।
विशाखापत्तनम में वेस्टइंडीज की जीत को देखते हुए उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन टीम इंडिया के आगे उनकी एक न चली। वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 263 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारतीय टीम ने 46.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। शानदार पारी खेलने वाले शिखर धवन मैन ऑफ द मैच जबकि विराट कोहली मैन ऑफ द सीरीज बने।
शिखर धवन ने ठोंका पांचवां शतक : बायें हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन के आगे कैरेबियाई गेंदबाज नतमस्तक हो गए। धवन ने सिर्फ 95 गेंदों में 20 चौके लगाकर 119 रन की शानदार पारी खेली। यह उनके वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी है, इससे पहले उन्होंने जिंबाब्वे के खिलाफ हरारे में 116 रन बनाए थे। उन्होंने ग्रीनपार्क में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ पारी के मामले में विनोद कांबली (106) को भी पीछे छोड़ दिया।
युवराज का 51वां अ‌र्द्धशतक :
शिखर धवन को युवराज सिंह का भी अच्छा साथ मिला। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 129 रनों की साझेदारी कर 30.1 ओवर में स्कोर को 190 रन पर पहुंचा टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित कर दी। युवराज ने 74 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 55 रन बनाने के साथ ही अपने वनडे कॅरियर का 51वां अ‌र्द्धशतक पूरा किया। युवी और धवन के आउट होने के बाद टीम का स्कोर 37.2 ओवर में 218 रन पहुंच चुका था। फिर सुरेश रैना (34) और कप्तान धौनी (नाबाद 23) ने कमान संभालकर रही सही कसर पूरी कर दी। इससे पहले कोहली 19 रन बनाकर आउट हुए।
रामपॉल, ब्रावो और नरेन ही कर सके प्रभावित :
वेस्टइंडीज की ओर से रवि रामपॉल और कप्तान डेरेन ब्रावो ने दो-दो विकेट झटके वहीं सुनील नरेन को एक ही विकेट मिला। हालांकि नरेन ने कई बार युवराज को परेशान किया और 10 ओवर के स्पेल में एक मेडन के साथ 32 रन खर्च कर उन्हें आउट भी किया।
भुवनेश्वर ने दिलाई पहली सफलता :
इससे पहले कप्तान धौनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भुवनेश्वर कुमार ने पांचवें ओवर में ही विकेटकीपर बल्लेबाज का लेग स्टंप उड़ाकर कप्तान के निर्णय को सही साबित कर दिया। तब टीम का स्कोर 20 रन ही था। इसके बाद मर्लोन सैमुअल्स (70) और कीरन पॉवेल (71) ने टिककर खेलते हुए स्कोर को आगे बढ़ाया। इन दोनों ने 117 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। पॉवेल ने 81 गेंदों मे 9 और सैमुअल्स ने 93 गेंदों में 7 चौके लगाए।
स्पिनरों ने कराई वापसी :
क्रीज पर जम चुके मेहमान टीम के बल्लेबजों को रोकने के लिए धौनी ने 19वें ओवर से स्पिनरों को जिम्मेदारी सौंपी। अश्विन ने 30वें ओवर में पॉवेल को शॉर्ट फाइन लेग पर शिखर धवन के हाथों कैच करवाया। उस समय टीम का स्कोर 137 रन था। अभी 31 रन ही जुड़े थे कि सैमुअल्स भी अश्विन का शिकार होकर क्लीन बोल्ड हो गए। फिर जडेजा ने सिमंस (13) और कप्तान ड्वेन ब्रावो (4) को तेज गेंदबाज मुहम्मद मुहम्मद शमी ने सस्ते में निपटाया। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे डेरेन ब्रावो (नाबाद 51) ने एक छोर पर टिककर ऑलराउंडर डेरेन सैमी (नाबाद 37) के साथ टीम का स्कोर 250 के पार पहुंचाया। सैमी 48वें व 49वें ओवर में 14 व 17 रन बटोरकर टीम को सम्मानित स्कोर तक ले गए। सैमी ने 29 गेंदों में 1 चौका और 2 छक्के लगाए, वहीं डेरेन ब्रावो ने 53 गेंदों में 4 चौके व 2 छक्के लगाए।
भारत की इस साल लगातार छह वनडे सीरीज विजय
सीरीज-स्थान-समय-रिजल्ट
भारत-इंग्लैंड, भारत, 11-27 जनवरी, 3-2
चैंपियंस ट्रॉफी, इंग्लैंड, 06-23 जून, चैंपियन
त्रिकोणीय सीरीज, वेस्टइंडीज, 28 जून-11 जुलाई, चैंपियन
भारत-जिंबाब्वे, जिंबाब्वे, 24 जुलाई-03 अगस्त, 5-0
भारत-ऑस्ट्रेलिया, भारत, 13 अक्टूबर-02 नवंबर, 3-2
भारत-वेस्टइंडीज, भारत, 21-27 नवंबर, 2-1
स्कोरबोर्ड
टॉस : भारत (क्षेत्ररक्षण)
वेस्टइंडीज : 263/5 (50 ओवर)
रन, गेंद, चौके, छक्के
जॉनसन चा‌र्ल्स बो. भुवनेश्वर 11, 20, 02, 00
पॉवेल का. धवन बो. अश्विन 70, 81, 09, 00
मर्लोन सैमुअल्स बो. अश्विन 71, 93, 07, 01
डेरेन ब्रावो नाबाद 51, 53, 04, 02
लिंडल सिमंस का. धौनी बो. जडेजा 13, 14, 02, 00
ड्वेन ब्रावो का. अश्विन बो. शमी 04, 11, 00, 00
सैमी नाबाद 37, 29, 01, 02
अतिरिक्त : (लेबा-2, वा-3, नोबा-1) 06 रन
कुल : 50 ओवर में पांच विकेट पर 263 रन
विकेट पतन : 1-20 (चा‌र्ल्स, 4.5), 2-137 (पॉवेल, 29.2), 3-168 (सैमुअल्स, 35.3), 4-187 (सिमंस, 38.6), 5-196 (ड्वेन, 41.5)
गेंदबाजी :
भुवनेश्वर 8-0-42-1
शर्मा 7-0-47-0
शमी 10-1-49-1
अश्विन 10-0-45-2
रैना 5-0-29-0
जडेजा 10-0-49-1
----------------
भारत : 266/5 (46.1 ओवर)
रोहित शर्मा का. ड्वेन बो. रामपॉल 04, 14, 00, 00
शिखर धवन का. एंड बो. ड्वेन 119, 95, 20, 00
विराट कोहली का. चा‌र्ल्स बो. रामपॉल 19, 18, 03, 00
युवराज सिंह का. ड्वेन बो. नरेन 55, 74, 07, 00
सुरेश रैना का. चा‌र्ल्स बो. ड्वेन 34, 43, 03, 00
एमएस धौनी नाबाद 23, 23, 03, 00
रवींद्र जडेजा नाबाद 02, 11, 00, 00
अतिरिक्त : (लेबा-5, वा-4, नोबा-1) 10 रन
कुल : 46.1 ओवर में पांच विकेट पर 266 रन
विकेट पतन : 1-29 (रोहित, 4.2), 2-61 (कोहली, 8.4), 3-190 (युवराज, 30.1), 4-218 (धवन, 37.2), 5-255 (रैना, 42.6)
गेंदबाजी :
रामपॉल 10-1-55-2
होल्डर 06-0-47-0
ड्वेन ब्रावो 10-0-57-2
नरेन 10-1-32-1
सैमी 03-0-22-0
सिमंस 03-0-17-0
परमौल 4.1-0-31-0.


Source- Cricket News in Hindi

No comments:

Post a Comment