Friday, 12 September 2014

100 persons admited in hospital after consume prasad

बहादुरपुर थाने के सिनुआर गोपाल गांव में सत्यनारायण भगवान की पूजा में प्रसाद खाने से एक साथ करीब एक सौ लोग बीमार पड़ गए। किसी को उल्टी आनी शुरू हो गई तो कोई पेट-दर्द से कराहने लगा। कोई तेज बुखार से कांपने लगा। आनन-फानन में इन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से अधिकांश को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया।

इन सभी ने बुधवार की रात को बना प्रसाद खाया था। इसके बाद इन सभी की हालत बिगड़ने लगी। बीमार पड़ने वाले लोगों में अधिकांश बच्चे और युवक शामिल हैं। हालांकि, डीएमसीएच के डॉक्टरों ने इन सबको खतरे से बाहर बताया है। डीएमसीएच के डॉ. एके गुप्ता के वार्ड में दो दर्जन, डॉ. सीएम झा के यूनिट में डेढ़ दर्जन लोग भर्ती कराए गए हैं। बीमार लोगों के इलाज के लिए यहां पहुंचने का सिलसिला जारी है।

No comments:

Post a Comment