Tuesday, 16 September 2014

Direct India-Vietnam air service to begin from November 5

भारत-वियतनाम के बीच पहली बार डायरेक्ट हवाई सेवा की शुरूआत पांच नवंबर से होगी। जेट एयरवेज के माध्यम से वियतनाम के प्रमुख शहर हो ची मिंथ को दिल्ली और मुंबई से जोड़ा जा सकेगा। भारत के राष्ट्रपति और वियतनाम के राष्ट्रपति ने अथक प्रयास से इस हवाई मार्ग पर सोमवार को समझौता हुआ है।

जेट एयरवेज के चेयरमैन नरेश गोयल ने कहा कि भारत के दिल्ली और मुंबई को वियतनाम के हो ची मिंथ के बीच हवाई जहाज का परिचालन पांच नवंबर से किया जाएगा। गोयल ने कहा कि इस रूट पर परिचालन करना फायदेमंद रहेगा। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से पर्यटक मनचाहे जगह पर पहुंच सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए बुकिंग प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। एयर वियतनाम भारत के लिए सर्विस देगी , जिसमें व्यापारी, पर्यटक और छात्रों को भारत आने की सुविधा होगी। 

No comments:

Post a Comment