सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को इतालवी मरीन मैसीमिलानो लातोर की याचिका पर केंद्र सरकार से प्रतिक्रिया मांगी। लातोर ब्रेन स्ट्रोक से ग्रसित है और वह इलाज के लिए अपने देश इटली जाना चाहता है।इतालवी नौसैनिक लातोर ने अपनी बीमारी के आधार पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दो माह के लिए इटली जाने की इजाजत मांगी है। जिससे वह वहां अपना बेन स्ट्रोक का इलाज करवा सके। सुप्रीम कोर्ट ने लातोर की याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार से इस पर प्रतिक्रिया मांगी। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने लातोर को दो सप्ताह के लिए पुलिस के समक्ष व्यक्तिगत रूप पेश होने पर छूट भी दी।
गौरतलब है कि नौसैनिक मैसीमिलानो लातोर व सल्वाटोर गिरोन ने फरवरी 2012 में कथित रूप से दो भारतीय मछुआरों की हत्या की थी। इस घटना के बाद भारत और इटली के कूटनीतिक संबंध काफी तनावपूर्ण हो गए थे। नौसैनिकों ने कहा था कि उन्होंने समुद्री लुटेरे जानकर गोलियां चलाई, जिसमें दो भारतीय मछुआरों की जान चली गई। इस मामले में दोषी करार होने पर उन्हें अधिकतम 10 साल की सजा हो सकती है।
Source: News in Hindi and Newspaper
No comments:
Post a Comment